तीर्थयात्रियां को केदारनाथ धाम में मिले बेहतर सुविधाएंः जावलकर

0
793
  • धाम और पैदल मार्ग पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में लाये तेजी
  • मंडलायुक्त और डीएम ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रुद्रप्रयाग । गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर ने गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा मार्ग में किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यां का स्थलीय निरीक्षण किया। आपदा के पश्चात पैदल यात्रा मार्ग किये जा रहे कार्यो में आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो में पारदर्शिता बनाने के साथ देश-विदेश से धाम में दर्शन के लिए से आ रहे यात्रियों को पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

आयुक्त ने यात्रा मार्ग पर चल रहे श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। केदारनाथ धाम में पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों ने आयुक्त दिलीप जावलकर व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात श्री केदारनाथ धाम में दर्शन कर पूजा अर्चना की। केदारधाम में यूपीआरएनएन द्वारा निर्मित भवनों में तोड़-फोड पाये जाने पर जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को भवन न लिये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने पैदल मार्ग चल रहे घोड़ा-खच्चर के हॉकरो के लाइसेन्स चौक किये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोडे के साथ एक हॉकर होना आवश्यक है यदि किसी भी घोडे-खच्चर के साथ हॉकर नही पाया जाता है तो उसका लाइसेन्स निरस्त कर दिया जायेगा। केदारनाथ मन्दिर के बांये तरफ नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा कूडा नदी में डाले जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी केदारनाथ को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल कूड़ा हटाने के साथ ही सफाई कर्मियों के एक दिन वेतन रोकने व स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार, चौकी इंचार्ज विपिन चन्द्र पाठक सहित अन्य मौजूद थे।