गंगा में विसर्जित हुईअभिनेत्री श्रीदेवी की अस्थियां

0
990
  • बोनी और अनिल कपूर रहे मौजूद

हरिद्वार : फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की अस्थियां 3 मार्च को रामेश्वरम में विसर्जित करने के बाद हरिद्वार में उनकी अस्थियां विसर्जित की हैं। अभिनेत्री श्रीदेवी की अस्थियां उनके पति बोनी कपूर और देवर अनिल कपूर ने गुरुवार को गंगा में विसर्जित की। हरिद्वार के वीआईपी घाट पर कपूर खानदान के पुरोहित शिवकुमार पालीवाल कर्मकांठ संपन्न कराया। पूरे कर्मकांड से गंगा में श्रीदेवी की अस्थियां प्रवाहित की गई। इसके बाद बोनी कपूर और अनिल कपूर, अमर सिंह  और अन्‍य राज्य अतिथि गृह ग्राम कोठी रवाना हो गए। वहां दोपहर का भोजन करने के उपरांत यह सभी लोग हरिहर आश्रम कनखल गए जहाँ  कुछ देर आराम करने के बाद जॉली ग्रांट से  शाम की फ्लाइट लेकर मुंबई रवाना हो जायेंगे ।

दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की अस्थियां लेकर उनके पति बोनी कपूर और देवर अनिल कपूर आज गुरुवार दोपहर हरिद्वार पहुंचे। यहां वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन किया गया। कपूर परिवार के तीर्थ पुरोहित शिवकुमार पालीवाल ने पूरे विधिविधान के साथ अस्थि विसर्जन प्रक्रिया संपन्न कराई। देखने वाली बात यह थी कि अस्थि विसर्जन के दौरान बोनी कपूर बेहद भावुक हो गए। वह कई बार वह आंसू पोछते नजर आए। 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत होने के बाद उन्हें आज इतना भावुक होते हुआ देखा गया है। परिजन श्रीदेवी की हरिद्वार आने की इच्छा के कारण यहां आकर अस्थि विसर्जन और प्रार्थना सभा करा रहे हैं। वर्ष 1993 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी कुछ देर के लिए हरिद्वार में रुकी थीं। शूटिंग के दौरान यहां से गुजरते हुए श्रीदेवी ने फिल्म यूनिट के साथ हरिद्वार में रुकने की जिद की थी। तब श्रीदेवी ने मां गंगा का आशीर्वाद लेकर दोबारा हरिद्वार आने की इच्छा जताई थी, लेकिन फिर वो कभी हरिद्वार नहीं आ र्पाईं। वैसे बोनी कपूर रामेश्वरम में श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित कर चुके हैं । तीर्थ पुरोहित शिवकुमार के मुताबिक बोनी कपूर 1988 में अपने दादा लालचंद और 2011 में अपने पिता सुरेंद्र कपूर और पहली पत्नी मोना की अस्थियां गंगा में प्रवाहित कर चुके हैं। 2011 में  पिता सुरेंद्र कपूर की अस्थियां विसर्जित करते वक्त बोनी के साथ दोनों भाई संजय व अनिल कपूर भी साथ आये थे।उनके अनुसार पहली पत्नी मोना की अस्थियां विसर्जित करने वक्त उनके बेटे अर्जुन और बेटी अंशुला भी साथ आई थी।

गुरुवार को कपूर परिवार वीआइपी घाट पर अस्थि विसर्जन करने के बाद परिवार के सदस्य राज्य अतिथि गृह डाम कोठी गए , जहाँ  दोपहर के भोजन के बाद सभी लोग जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के हरिहर आश्रम में दर्शनों के लिए  जायेंगे । अस्थि विसर्जन के दौरान  स्वामी अवधेशानंद गिरी के शिष्य स्वामी नचिकेता वीआइपी घाट पर उपस्थित थे ।