हाई कोर्ट ने हटाई एलटी के 1214 पदों पर नियुक्ति पर लगी रोक

0
752

21 जनवरी 2018 से शुरू हुई थी एलटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नैनीताल  : उत्तराखंड हाई कोर्ट ने एलटी के 1214 पदों पर नियुक्ति पर लगी रोक हटा दी है। वहीं साथ ही कहा है कि जो भी नियुक्तियां होंगी वो याचिका के अन्तिम निर्णय के अधीन रहेंगी।मामले के अनुसार 21 जनवरी 2018 में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 1214 पदों पर एलटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिये बुलाया।

काउंसलिंग को पिथौरागढ़ निवासी अभ्यर्थी हरीश कुमार व पुष्पा कार्की व अन्य ने याचिका दायर कर चुनौती दी। याचिका में भर्ती में तमाम गड़बडियों के साथ आरक्षण के नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया था, हाई कोर्ट ने पूर्व में पूरे मामले पर सुनवाई कर नियुक्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।

बाद में मामले की जांच आईएएस डी. सेंथिल पांडियन की अध्यक्षता में बनी तीन सदस्यों की कमेटी द्वारा की गयी थी जिसकी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट में पेश की गयी। रिपोर्ट पढ़ने के बाद कोर्ट ने खण्डपीठ के आदेश का हवाला देते हुए नियुक्ति पर लगी रोक को हटा दिया है। 

Previous article16 दिसम्बर को होगा ऐतिहासिक मोटर मार्ग का शिलान्यास
Next articleउत्तराखंड कांग्रेस में जश्न और गुटबाजी दोनों ही एक साथ !
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे