हेमकुंड साह‌िब के कपाट 25 मई को खुलेंगे

0
556

ऋषिकेश :  चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद अब जिला प्रशासन हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। जोशीमठ में तैनात एसडीएम योगेंद्र सिंह ने यात्रा तैयारियों को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और अधिकारियों के साथ बैठक कर 15 मई तक यात्रा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा मार्ग पर रेट लिस्ट चस्पा करने को कहा गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि गोविंदघाट में मोटर पुल के समीप तीर्थयात्रियों का बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसी के बाद तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने दिया जाएगा।

गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने कहा कि यात्रा मार्ग पर घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी और ढाबे संचालकों की ओर से तीर्थयात्रियों से मनमाने दाम वसूले जाते हैं।

इस पर एसडीएम ने ईडीसी (ईको विकास समिति) के पदाधिकारियों को यात्रा मार्ग पर व्यवसायियों, डंडी-कंडी व घोड़े-खच्चरों के रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए।

दूरसंचार विभाग को यात्रा शुरू होने से पहले गोविंदघाट और घांघरिया में संचार व्यवस्था सुचारु करने और जल संस्थान के अधिकारियों को गोविंदघाट से लेकर हेमकुंड साहिब तक पेयजल व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए गए।

एसडीएम ने कहा कि अभी से पैदल मार्ग पर सार्वजनिक पेयजल टंकियों पर पेयजल की सप्लाई सुचारु कर दी जाए, जिससे यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को दिक्कतें न उठानी पड़ें। लोनिवि के अधिकारियों को भ्यूंडार से घांघरिया तक पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त भागों को सुधारने के लिए कहा गया। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।