हल्द्वानी को मल्टी स्टोरी पार्क‌िंग और र‌िंग रोड की सौगात

0
957

जल विद्युत परियोजना बनेगी आय का जरिया

जेनेरिक दवाओं को दिया जाएगा बढ़ावा

नैनीताल : मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार नैनीताल पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी और नैनीताल वालों के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में बढ़ते वाहनों के दबाव को कम करने के लिए रिंग रोड बनाई जाएगी। इसमें करीब 400 करोड़ खर्च होंगे। उन्होंने नैनीताल में 50 करोड़ की लागत से 800 वाहनों की मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की घोषणा भी की।

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने आए मुख्यमंत्री ने शनिवार को नैनीताल क्लब में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है। यहां वाहनों की क्षमता लगातार बढ़ रही है। राज्य बनने के बाद हल्द्वानी की सड़कों पर करीब 20 गुना वाहनों का दबाव बढ़ा है। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

वाहनों का दबाव कम करने के लिए रिंग रोड बनाई जाएगी। नैनीताल के झील के गिरते जल स्तर पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि झील संरक्षण के लिए कमिश्नर और डीएम की अध्यक्षता में नीरी कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी झील का जलस्तर गिरने का अध्ययन करेगी और संरक्षण के लिए प्रयास किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता डेरी फेडरेशन के दूध में अब तक यूरिया मिक्स होता था। अब यूरिया की जगह मैग्ना मिलाया जाएगा जो सेहत के लिए हानिकारक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए पशु आहार में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी कर दी है। सब्सिडी की नई दरें एक मई से लागू होंगी। प्रदेश के डेढ़ लाख पशुपालकों को इसका फायदा मिलेगा।

त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड में आय के सीमित स्रोत हैं। लिसा डिपो में 150 करोड़ का लिसा चार साल से डंप है। सरकार ने 37 रुपये प्रति किलो न्यूनतम रेट घोषित किया है। राजस्व बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। खनन से मिलने वाला 285 करोड़ का लक्ष्य बढ़ाकर 1000 करोड़ कर दिया है। दूसरे मदों से भी टैक्स बढ़ाने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा की जा रही है।

तीन दिन में एक करोड़ 75 लाख सेस टैक्स वसूला गया है। रामनगर कंडी मार्ग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही मार्ग को विस्तार देंगे। अपने प्रदेश के लोग अपने ही राज्य के अन्य हिस्सों से कनेक्ट हो सकेंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, नरेश बंसल, तरुण बंसल, प्रकाश रावत समेत कई नेता मौजूद थे।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में जल बिजली परियोजनाएं भविष्य में आय का जरिया बनेंगी। हल्द्वानी में जमरानी बांध निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से वार्ता फाइनल स्टेज पर है। जमरानी बांध बनने से तराई भाबर में पेयजल ओर सिंचाई की समस्या दूर होगी। लखवाड़ बांध परियोजना के टेंडर हो गए हैं। बांध से 300 मेगावाट बिजली बनेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेनेरिक दवाओं को सरकार बढ़ावा देगी। ये दवाएं सस्ती ओर कारगर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए उत्तराखंड कोटे से मेडिकल की पढ़ाई करने वालों से पांच साल का बांड भराया जाएगा।