गौरीकुंड से सोनप्रयाग तक निकाली अतिथि शिक्षकों ने रैली

0
974

गौरीकुंड (रुद्रप्रयाग ) : सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों की उपेक्षा और पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर जिलेभर के अतिथि शिक्षकों ने गौरीकुंड से सोनप्रयाग तक 5 किमी क्षेत्र में रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने सरकार से शीघ्र अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। कहा कि सरकार ने यदि उनकी उपेक्षा बंद नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

शुक्रवार सुबह गौरीकुंड पहुंचे डेढ़ सौ अतिथि शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष अवधेश सेमवाल के नेतृत्व में गौरीकुंड में सरकार के लिए गौरा माई मंदिर में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। इस बीच आक्रोशित अतिथि शिक्षकों ने गौरीकुंड बस अड्डे में अपनी डिग्रियों की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज किया। इस कार्यक्रम के बाद सभी ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गौरीकुंड से जन चेतना रैली निकालते हुए सोनप्रयाग तक अपना विरोध जताया। इस बीच केदारनाथ की यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों ने भी उनका हौसला बढ़ाया।

अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश सेमवाल ने कहा कि सरकार न्ययालय में लबिंत प्रकरण पर उदासीन रैवैया अपना रही है। उन्होंने सरकार से अतिथि शिक्षकों को जल्द से जल्द पुनर्नियुक्ति देने की मांग की। साथ ही सुरक्षित भविष्य के लिए स्थायी रास्ता निकालने की भी मांग की। इस बीच अनेक जनपदों से आए हुए अतिथि शिक्षकों ने भी रैली में प्रतिभाग कर आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश सेमवाल, आशीष जोशी, विनय जगवाण, गोपाल मखनवाल, कुलदीप बिष्ट, प्रवीण जोशी, अनिल सेमवाल, दिनेश गोस्वामी, धर्मेन्द्र पुरी, जीतेन्द्र करासी, बीना किमोठी, नेहा रावत, मीता चौहान, सरिता रावत, राखी सहित बड़ी संख्या में अतिथ शिक्षक मौजूद थे।