टूरिज्म के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करेगी सरकारः सतपाल महाराज

0
624

देहरादून । प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार बेहतर ढंग से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि इसी पर्यटन के क्षेत्र में सरकार द्वारा नये कीर्तिमान एवं नये आयाम स्थापित करने की मजबूत पहल करेगी, ताकि दुनिया के नक्शे पर उत्तराखण्ड का नाम प्रसिद्ध पर्यटन के नाम से जाना व पहचाना जा सके।

महाराज ने आज से शुरू हुए विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में निश्चित रूप से पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। चोबटा में एक ओर जहां जब बुरांश खिलता है तो पूरा प्रदेश आकर्षित रूप में लाल हो उठता है। वहीं दूसरी तरफ, यहां के पर्यटन से पर्यटकों में बड़े आनंद की अनुभूति होती है। मंत्रियों के मंत्रालयों के बंटवारे की श्रृंख्ला में पर्यटन मंत्रालय मिलने के बाद सतपाल महाराज से यह भी कहा कि उत्तराखण्ड में जहां कदम-कदम पर पर्यटक स्थल प्रदेश की शोभा बढ़ा रहे हैं तो वहीं इसे और अधिक संवारने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार तेजी के साथ कार्य करेगी तथा इसके लिए एक मजबूत खाका तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवों की भूमि भी है और यहां वर्ष भर श्रृद्धालु लाखों की संख्या में आते रहते हैं। इस नाते भी प्रदेश की सरकार का यह प्रयास ठोस स्तर पर रहेगा कि विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिर स्थलों को भव्य रूप दिया जाए। पर्यटन मंत्री ने कहा कि देव भूमि का अनुभव राज्य में कदम रखते ही सभी को हो, इसके लिए राज्य सरकार ठोस स्तर पर एक नीति भी बनाएगी। सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य सरकार के साथ मिलकर उत्तराखण्ड को संवारने की दिशा में तेजी के साथ कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में टिहरी झील एक यादगार झील है जिसमें कि घंटाघर सहित कई पुरानी यादगारें दफन चली आ रहीं हैं, इसलिए इस ऐतिहासिक झील पर भी ध्यान दिया जाएगा।