सुरंगों से होकर गुजरेगी सड़क गंगोत्री धाम की दूरी होगी 56 किमी कम

0
1142

सड़क जाम से मिलेगी निजात 
सड़क हादसो पर लगेगी रोक 
देहरादून से भवान और भवान से क्यारदा तक बनेगी टनल
डीएम ने एनएच की फिजीविलिटी रिपोर्ट राज्य और केंद्र सरकार को भेजी
गिरीश गैरोला 
उत्तरकाशी : डीएम उत्तरकाशी डॉ आशीष कुमार की माने तो गंगोत्री धाम की दूरी अब पहले से 56 किमी कम हो सकेगी। एनएच के माध्यम से कराये गए सर्वे मे उत्साहजनक परिणाम आने के बाद डीएम ने राज्य और केंद्र सरकार को सूचना के साथ रिपोर्ट भेज दी है, जिसमे देहरादून के सहत्रधारा से भवान तक और भवान से क्यार्दा तक दो टनल बनाई जानी है।

उत्तराखंड के चार धाम यात्रा मार्ग पर हो रहे सड़क हादसो को देखते हुए अब ये फैसला राहत देने वाला है। दरअसल चार धाम यात्रा के दौरान पहाड़ो की लंबी यात्रा के दौरान पर्यटक जल्दी से जल्दी यात्रा पूरी करके कम समय मे ज्यादा से ज्यादा स्थानो को घूम लेना चाहता है।  किन्तु लंबी दूरी वाले पहाड़ी घुमावदार सड़के जल्दी पहुचने के चक्कर मे हादसे का सबब बनी हुई है।

लिहाजा सड़क चौडीकरण के साथ चार धाम यात्रा मार्ग मे सड़क की दूरी कम करने के भी प्रयास तेज हो गए है, जिसमे टनल का प्रस्ताव मील का पत्थर साबित हो सकता है। टनल बनने से  न तो बर्फवारी सड़क मे बाधित होगी और न पहाड़ी से गिरने वाले मलवे से ही । लिहाजा एनएच द्वारा जो प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है अगर उसे सहमति मिलती है तो चारधाम यात्रियो के लिए सुकून की बात होगी।