वित्त आयोग ने दिया भरोसा वह करेगा राज्य की पूरी मदद

0
541
  • राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले प्रतिव्यक्ति आय और जीडीपी ग्रोथ में अच्छा प्रदर्शन
  • पर्यटन और नेचर में राष्ट्रीय स्तर पर हब बनने की क्षमता
  • रेवेन्यू डिफिसिट ग्रांट पर भी आयोग करेगा विचार 
  • राज्य में बेहद ज्यादा पोटेंशियल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड सरकार की मेहनत रंग लाने लगी है, आयोग के बयानों से तो कुछ ऐसा ही अनुभव किया जा रहा है।  मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में  आयोग की टीम ने आज प्रदेश के हालातों पर जिस तरह से सकारात्मक रुख जताया और दिखाया इतना ही नहीं आयोग ने राज्य को मदद का भरोसा दिया उससे कहा जा सकता है कि राज्य सरकार आयोग को राज्य की जरूरतों को समझाने में सफल हुई है। 
देहरादून में आयोग की टीम ने 14वें वित्त से राज्य को नुकसान का जिक्र कर ये माना कि प्रदेश को लेकर 14वें वित्त आयोग ने ज्यादा अपेक्षाएं की। जिसका असर प्रदेश पर अबतक है ऐसे में 15वां वित्त आयोग राज्य की इस परेशानी पर सकारात्मक विचार करेगा। यही नही राज्य द्वारा जीएसटी राजस्व को लेकर निराशा जताने के बाद आयोग इस मामले पर भी चिंतन करेगा हालाकिं आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने जीएसटी में राष्ट्रीय स्तर पर भी अंतिम रेस्टिंग पॉइंट नही होने की बात कही, और इसीलिए आयोग के जीएसटी पर असेसमेंट जारी रखने को कहा है।
इतना ही नहीं आयोग के अध्यक्ष और सहयोगी सदस्यों की खास बात ये रही कि उन्होंने प्रदेश के भौगोलिक हालातों, आपदाओं के इतिहास के बावजूद राज्य का राष्ट्रीय स्तर पर तुलनात्मक आंकलन कर प्रति व्यक्ति आय, जीडीपी ग्रोथ में बेहतर स्थिति होने पर सराहना की। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने मेमोरेंडम देकर प्रदेश के हालातों की जानकारी दी है, जिसके बाद आयोग पूरी तरह से मदद करने को तैयार है।
वहीं आयोग की टीम ने सरकार के आंकड़ों और तैयारियों के आधार पर सकारात्मक रुख रखने की बात कहकर आयोग स्तर पर पूरी मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान आयोग ने राज्य में बेहद ज्यादा पोटेंशियल होने और राज्य के पर्यटन और नेचर के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर हब बनने की क्षमता होने की बात कही। 
Previous articleअरबी के पत्तों और डंठलों से लड़ा जाता है गागली युद्ध
Next articleन्याय विभाग की लगी मुहर दो से अधिक बच्चे वाले नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे