पाक को मोदी की सिंधु समझौते पर दो टूक : पाक का पानी रोककर देश के किसानों को दूंगा बूंद-बूंद

0
716

The Prime Minister, Shri Narendra Modi unveiling the plaque to lay the of Foundation Stone of AIIMS Bathinda, Punjab on November 25, 2016. The Union Minister for Health & Family Welfare, Shri J.P. Nadda and the Chief Minister of Punjab, Shri Parkash Singh Badal are also seen.

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में एम्स का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने सिंधु जल संधि परियोजना का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत के हक का पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा। पानी पर भारत का अधिकार है। पंजाब के किसानों को पानी मिलेगा। पीएम ने कहा कि सिंधु जल समझौते में हिंदुस्तान के हक का पानी पाकिस्तान में बह जाता है। अब वो बूंद-बूंद पानी रोक करके मैं पंजाब के, जम्मू-कश्मीर के और हिंदुस्तान के किसानों के लिए पानी लाउंगा।

पीएम ने कहा कि पंजाब और अन्य राज्यों के किसानों को उनके देय पानी की एक-एक बूंद दिलाने के लिए हमने सिंधु जल समझौते पर एक टास्क फोर्स गठित किया है। पीएम ने जवानों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब हमारे बहादुर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया हड़कंप मच गया। अब भी उनका मामला ठिकाने नहीं लगा है। प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला देते हुए कहा कि हमने उन्हें अपने सशस्त्र बलों की ताकत का अहसास करा दिया। पीएम ने पाक के नागरिकों से कहा मैं अनुरोध करता हूं कि वह अपने शासकों से गरीबी, काले धन और जाली मुद्रा के खिलाफ लड़ने को कहें, भारत के खिलाफ नहीं। उन्होंने कहा कि जब पेशावर के स्कूल में हमला होता है, भारत दुखी होता है। पाकिस्तान के लोगों को अपनी सरकार से कहना चाहिए कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े, नकली करेंसी के खिलाफ लड़े।

काले धन पर ऐक्शन
काले धन ने इस देश के माध्यम वर्ग को लूटा है उसका शोषण किया है। गरीबों को उनके हक से वंचित किया है। मुझे ये लूट बंद करनी है। गरीबों का हक दिलाना है। ये काला कारोबार देश को दीमक की तरह खाता चला जा रहा है इसलिए नोट पर बैन लगाया है और देश की जनता का कष्ट झेलने के लिए मेरे शब्द छोटे पड़ जाते है। आप आपने मोबाइल फोन को अपना बैंक बना सकते हो, अपना बटुआ बना सकते हो। काले धन वालों को उठने नहीं देना है। जाली नोट ने हमारे देश के नौजवानों को तबाह किया है। मैं आपसे आग्रह करने आया हूं कि देश को बनाने में हमारा साथ दीजिये।

मोदी की प्रकाश सिंह बादल ने तारीफ 
पंजाब के बठिंडा में एम्स के शिलान्यास के मौके पर बोलते हुए पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। बादल ने कहा कि मोदी एक लंबे वक्त तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अपने इसी तजुर्बे की वजह से उनको राज्यों के बारे में समझ है और वह हमेशा राज्य के बारे में अच्छा सोचते हैं।
बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन को खत्म करके देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है बादल ने कहा की मोदी पंजाब से बेहद प्यार करते हैं और आने वाले वक्त में केंद्र सरकार पंजाब के हित में कई ओर काम भी करेगी।

मोदी ने एम्स का किया  शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंजाब के बठिंडा जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधार शिला रखी। करीब 200 एकड़ क्षेत्र में फैले 750 बिस्तरवाले अस्पताल और संस्थान के निर्माण पर 925 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एम्स परियोजना दक्षिण पश्चिम पंजाब के बठिंडा, मनसा और संगरूर जिले की जरूरतें पूरी करेगी, जहां कैंसर और अन्य बीमारियां बड़े पैमाने पर फैली हुई हैं। संस्थान का निर्माण कार्य दो साल में पूरा हो जाएगा और यह पंजाब से सटे हरियाणा एवं राजस्थान के लोगों की भी जरूरतें पूरी करेगा। बठिंडा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है।