चिड़ियापुर के पास दो कारों के आमने सामने टक्कर से दो की मौत,दस घायल

0
713

यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मी दुर्घटना में घायल

हरिद्वार :  यूपी पुलिस टवेरा वाहन में सवार होकर कैश लेने के लिए मुरादाबाद जाते समय श्यामपुर रोड पर आ रही आल्टो गाड़ी से जबरदस्त भिड़न्त होने से यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मी घायल हो गये जिसमें आल्टो में सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वालों में महेन्द्र पुत्र राजबीर उम्र 50 वर्ष रितेश पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र 36 वर्ष निवासीगण अमरोहा (यू0पी0) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में यूपी पुलिस के दरोगा मनोज कुमार राठी को गंभीर रूप से घायल होने पर मेरठ अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।

घायलों में यूपी पुलिसकर्मियों में बाबूराम, राज सिंह, सतबीर सिंह, सोबीर, सिंह, अभिमन्यु, अमित कुमार, चालक विशाल को जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक आॅफ पटियाला के सिंगल विन्डो आॅपरेटर दिलशाद अहमद ने बताया कि पुलिस सुरक्षा के साथ मुरादाबाद बैंक से कैश लेने के लिए जा रहे थे करीब प्रातः 11 बजे के आस पास नजीबाबाद की ओर से आ रही आल्टो गाड़ी ने नियंत्रण खोते हुए टवेरा गाड़ी टक्कर मार दी जबकि उस दौरान साथ में एक गाड़ी ओर थी जिससे घायल पुलिसकर्मियों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा।

हरिद्वार स्नान के लिए आल्टो में सवार अभय रस्तोगी, प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। यूपी पुलिस के सौबीर सिंह ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आल्टो गाड़ी तेज गति से सामने से आते वक्त चालक ने अपना नियंत्रण खोते हुए टवेरा गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी। जबकि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आल्टो गाड़ी कई फुट ऊपर भी उछली। यूपी पुलिसकर्मी ने यह भी बताया कि हमारे वाहन चालक ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन आल्टो गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज होने के कारण टक्कर हो गई।

घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। जबकि श्यामपुर की इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिला चिकित्सालय में भी घायल पुलिसकर्मियों एवं आल्टो गाड़ी में सवार घायलों की चीख पुखार जिला चिकित्सालय में भी सुनाई दी। यूपी पुलिसकर्मियों को भी इस दुर्घटना में कापफी चोटें आई कई के सिर हाथ पैर, आदि में चोटें लगी। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर चिड़ियापुर के पास आल्टो और क्वालिस कार की आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो दरोगा सहित 10 सिपाही घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नजीबाबाद से एक ऑल्टो कार हरिद्वार की ओर जा रही थी। तथा दूसरी कार क्वालिस हरिद्वार से नजीबाबाद जा रही थी। जैसे ही दोनों कार चिड़ियापुर के पास पहुंची तो दोनों में आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। आमने सामने की टक्कर में ऑल्टो सवार दो लोगों की मौत हो गयी है। जिनके शव को पोस्टमार्टम कर लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।