आरक्षित इलाके के फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी पा रहे हैं बाहरी लोग

0
769
  • फर्जी प्रमाणपत्रों को निरस्त नहीं किया तो होगा उग्र आन्दोलनः चौहान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । नव क्रांति स्वराज मोर्चा संगठन ने देहरादून जिले के चकराता, कालसी, त्यूणी में फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर नौकरी पाने का आरोप लगाया है। जिसकी पुष्टि तहसील एवं जिला प्रशासन ने भी की है।
रविवार को पत्रकार वार्ता में स्वराज मोर्चा के अध्यक्ष गंभीर चौहान ने कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर सैकड़ों लोग फर्जी तरीके से नौकरी कर रहें हैं। स्थानीय लोग इसके हकदार है वे नौकरी से वंचित हैं। उच्च न्यायालय नैनीताल एवं उत्तराखण्ड जनजाति आयोग ने फर्जी लोगों पर उचित कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन को एक माह का समय दिया था परन्तु राजनीतिक दबाव में इस फर्जीवाड़े को आनन-फानन में दबाने की कोशिश की। गलत लोगों के ऊपर कार्यवाही करने के बजाय फर्जीवाड़े में राजनैतिक दबाव में जिला एवं तहसील प्रशासन सहयोग कर रहा है, जिसकी नव क्रान्ति मोर्चा कड़ी निंदा करता है।
गंभीर चौहान ने कहा कि यदि फर्जीवाडे़ को नजरअन्दाज कर और न्याय को ताक पर रखकर फर्जी प्रमाणपत्रों को निरस्त नहीं किया तो आन्दोलन किया जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी शासन-प्रशासन की होगी। पत्रकार वार्ता में विपिन जोशी, चन्दर जोशी, संजय जोशी, राजेश चौहान, मनोज जोशी, मुकेश तोमर, सतपाल चौहान, कुलदीप चौहान, सरदार चौहान, किशन चौहान, हाकम चौहान, व जौनसार बावर महासभा के अध्यक्ष मुन्नाराणा भी मौजूद रहे।