बुजुर्ग महिला को भालू ने हमला कर मार डाला तो गुलदार ने गाय को मारा

0
1087
  • अधिकारियों से इलाके में भालू और गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग

पौड़ी गढ़वाल :  जिले के पोखड़ा इलाके में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, यहाँ के गडरी गांव में एक बुजुर्ग महिला को भालू ने हमला कर मार डाला तो वहीँ एक गुलदार ने गोशाला में घुसकर एक जर्सी गाय को अपना निवाला बना दिया।भालू के बृद्धा पर हमले और गुलदार द्वारा गाय का शिकार किये जाने के बाद इस इलाके में ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग के आला अधिकारियों से इलाके में भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखड़ा ब्लाक की कोलागाड़ पट्टी गांव गडरी में सोमवार दोपहर करीब 11 बजे टूरी देवी 71 साल पर भालू ने तब हमला कर मार डाला जब बृद्धा मवेशी को चुगाने के लिए गांव से सटे जंगल में अकेली थी। पोखड़ा की रेंज अधिकारी रेखा जुयाल ने बताया है कि महिला अपने मवेशी को चुगाने के लिए गांव से सटे जंगल में अकेली ही गई थी।

भालू से हमले की जानकारी ग्रामीणों को बहुत देर में पता चली। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। रेंज अधिकारी के मुताबिक महिला के गले में भालू के हमले के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने मुआवजा लेने और पीएम करने से भी मना कर दिया। जिसके कारण शव बिना पीएम किए ही परिजनों को सौंप दिया गया है।

वहीँ हमले के बाद क्षेत्र में वन विभाग ने टीम को तैनात किया है ताकि भालू पर नजर रखी जा सके। इधर, सांसद प्रतिनिधि पुष्कर जोशी ने बताया है कि क्षेत्र में भालू की दहशत बनी हुई है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में टीम से गश्त कराई जाए ताकि ग्रामीणों को भालू के आंतक से निजात दिलाई जा सके। 

वहीँ इसी  पोखड़ा ब्लाक में इन दिनों गुलदार का भी आंतक भी बना हुआ है। बीती सोमवार की रात गुलदार ने पोखड़ा में गीता देवी की गोशाला में घुसकर एक जर्सी गाय को अपना निवाला बना दिया। सांसद प्रतिनिधि ने पुष्कर जोशी ने बताया है कि गुलदार के गोशाला में घुसकर गाय को मारने के बाद यहां गुलदार का भी आंतक बन गया है। वन विभाग को चाहिए कि वह ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए भी ठोस कदम उठाएं।