अल्मोड़ा में पूरा नहीं हो पाया नृत्य सम्राट का सपना

0
1908

अल्मोड़ा। नृत्य सम्राट उदयशंकर की स्मृति में अल्मोड़ा में बनने वाले उदयशंकर नाट्य अकादमी के संचालन को लेकर अब भी संशय बरकरार है। रंगकर्मी जहां इस संस्थान को शीघ्र शुरू करने की मांग करते चले आ रहे हैं। वहीं, शासन की इस भवन को आवासीय विवि को सौंपने की कवायद के चलते अब यह सपना अधूरा सा लगने लगा है।

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में युवाओं को संगीत और नृत्य की शिक्षा दी जा सके। इसके लिए यहां करीब एक दशक से अधिक समय पहले तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम ने उदयशंकर नाट्य अकादमी की आधारशिला रखी थी। लोगों को उम्मीद थी कि इस संस्थान के खुलने के बाद अल्मोड़ा में लोक कला, संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में बेहतर काम हो सकेगा।

कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण पहले तो अकादमी के भवन निर्माण का कार्य काफी देरी से हुआ। उसके बाद भवन बना भी तो उसमें नाट्य अकादमी का संचालन ही नहीं हो सका, वर्तमान में कुछ संस्थाएं इस भवन में कभी-कभी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, जिस उम्मीद के साथ संस्थान का निर्माण किया गया, वह आज भी अधूरी ही हैं।

संस्था का संचालन नहीं होने के कारण अब जहां शासन इस भवन को आवासीय विश्वविद्यालय को देने की बात कर रहा है। वहीं अल्मोड़ा के रंगकर्मी शीघ्र संस्थान के संचालन की मांग पर अड़े हैं। नृत्य सम्राट के सपनों को अल्मोड़ा में पूरा किए जाने की कोशिश तो की गई, लेकिन यह सपना कब पूरा होगा यह देखने वाली बात होगी। हालांकि संस्कृति विभाग इस भवन में शीघ्र पहाड़ से जुड़ी नाट्य कार्यशालाएं व प्रोडक्शन का काम शुरू करने की बात कही है।

Previous articleभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(I.I.T.) ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले
Next articleरंगों से उकेरे गिरते लिंगानुपात के दुष्प्रभाव
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे