पेयजल योजना की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

0
594
  • कोट ब्लाक में पानी की गंभीर समस्या
  • कादेखाल-रामकुंड पंपिंग पेयजल योजना न बनने से नाराज़ हैं ग्रामीण 
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक पौड़ी पर लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप
  • ग्रामीणों ने दी बुधवार (कल) से आमरण अनशन की चेतावनी

पौड़ी : जिले के कोट ब्लाक के सबधारखाल में पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को रामकुंड-कादेखाल प्रयास विकास समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय पौड़ी में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक पौड़ी पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बुधवार से आमरण अनशन की चेतावनी दी है। रैली के बाद ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

कादेखाल-रामकुंड पंपिंग पेयजल योजना की स्वीकृति की मांग को लेकर ग्रामीण बीते 15 जून से रामलीला मैदान सबधारखाल में धरना दे रहे हैं। ग्रामीण पांच दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल सप्लाई के चरमराने और पुरानी योजना की जगह नई कादेखाल-रामकुंड पंपिंग योजना के अभी तक नहीं बनने से नाराज है। मंगलवार को ग्रामीणों ने पौड़ी में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने नारे लगते हुए कहा ”एक साल हो गया पौड़ी विधायक खो गया”, ”कब आएगा सबधारखाल में पानी” आदि नारे लगाकर विरोध जताया।

इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि योजना के नहीं बनने से पवन पुर,सिराला, पयाल गांव, मरोडा, जाखणी, घुडेथ, चपरोली, कुलल्ली, सेमन, पोखरी, धारी, कोटा, बकरोड़ा, रानाकोट, चमोली, धमुंड, अठूल, सल्डा, कोठी, कुंडल, सौड, खेड़ा, गडेरा, कपोल गडेरा आदि सहित पांच दर्जन गांवों में पेयजल समस्या बनी हुई है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे ग्रामीणों को हर बार गर्मियों में पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है।

विधायक पौड़ी मुकेश कोली समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। उन्होंने  जल्द ही समस्या के हल की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष भरत सिंह कोटियाल, मेहरबान नेगी, वीरेंद्र बिजल्वाण, यशवंत सिंह, विजय सिंह, सुखदेव, दिगंबर, जखवीर बुटोला, देवेश्वरी, अनिता, रेखा, सुनीता, सावित्री, आरती, शारदा, माधुरी आदि शामिल थे।