बदसलूकी करने वाले एसडीएम की 24 घंटे के भीतर तबादले की उठी मांग

0
830
  • यमकेश्वर विधायक के माध्यम से सीएम को भेजा जाएगा ट्रांसफर प्रस्ताव 

ऋषिकेश : ग्राम प्रधान संगठन यमकेश्वर ने ग्राम प्रधान के साथ बदसलूकी को लेकर एसडीएम की निंदा की और प्रदर्शन किया। संगठन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से 24 घंटे के भीतर एसडीएम के तबादले की मांग की है। सोमवार को ग्राम प्रधान संगठन यमकेश्वर ने यमकेश्वर एसडीएम कमलेश मेहता के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया।

संगठन से जुड़े प्रधानों ने मोहनचट्टी में एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री से तत्काल उनके निलंबन की मांग की। ऐसा नहीं करने पर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। कार्यालय के बाहर प्रधानों ने एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेेबाजी की। उन्होंने कहा कि प्रशासन का काम आमजन के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराना है, न कि अवैध रूप से शराब के ठेकों को खुलवाना। इस बाबत एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसे मंगलवार को यमकेश्वर विधायक के माध्यम से सीएम को भेजा जाएगा। 

ग्राम प्रधान संगठन यमकेश्वर अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कहा कि 23 जून को मोहनचट्टी में शराब के ठेके के अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर ग्रामीण और प्रधान द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। उसी समय विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधान के साथ एसडीएम द्वारा बदसलूकी की गई। जिससे क्षेत्र की जनता और ग्राम प्रधानों में रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि मोहनचट्टी में संचालित ठेका बिजीन चेलूसेण के नाम से स्वीकृत है, लेकिन ठेके को मनमाने ठंग से मोहनचट्टी में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम द्वारा ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को धमकी भी दी गई।

संगठन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर 24 घंटे के भीतर एसडीएम के तबादले की मांग की। मौके पर बिजेंद्र बिष्ट, प्यारेलाल रणाकोटि, विजय पाल नेगी, रघुवीर सजवाण, रविंद्र सिंह, बलवीर सिंह बिष्ट, महेंद्र बिष्ट, ब्लाक प्रमुख कृष्णा नेगी, वीरबल असवाल, धन सिंह राणा, बलदेव कुकरेती, शोभाराम रतूड़ी, महिपाल पयाल, प्रदीप राणा, बचन नेगी, गोविंद सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

वीडियो में देखिये क्या कहा उस दिन एसडीएम ने :-