वित्त मंत्री को पेशनर्स संगठन के शिष्टमंडल ने सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्र

0
701

देहरादून।  वित्त मंत्री प्रकाश पन्त  ने सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल को आश्वासन दिया  कि उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। सरकार उनकी मांग पर गंभीर है और उनकी मांगों का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।

इससे पूर्व सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने वित्त मंत्री प्रकाश पन्त  के कैम्प कार्यालय पर पहुंचकर उन्हें चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने राज्य के पेंशनर्स की तमाम समस्याओं को लेकर भी विचार-विर्मश किया।

शिष्टमंडल के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री जी को सौंपे गए मांग-पत्र में कहा है कि केंद्रीय वेतन समिति द्वारा 1 जनवरी 2016 से पूर्व पेशनर्स को पुनरक्षित वेतन मान प्रदान किए गए है। जिसका आदेश राज्य सरकार शीघ्र जारी करे।

पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री से मांग की है कि यू-हेल्थ योजना का लाभ उन्हें अभी तक नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में उन्हें इलाज के लिए खासा परेशान होना पड़ता है उन्होंने मांग की है कि उन्हें इलाज के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए।

वहीँ उन्होंने कचहरी प्रांगण में पुनः दो कक्ष राजकीय पेशनर्स संगठन, उत्तराखण्ड को दिए जाने की मांग भी  रखी। जिस पर वित्त मंत्री श्री प्रकाश पन्त जी ने इस मांग को पूरा करने की बात कही है जिसके लिए सक्षम अधिकारियों को आदेश जारी किये जा रहे है।  इस दौरान पेंशनर्स ने डाईवाला में उपकोषागार की शाखा खोलने की मांग भी मंत्री जी को सौंपी है।

मांगपत्र देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष श्री आर.एस. परिहार, प्रदेश महामंत्री श्री पी.डी. गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री के.डी. शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री श्यामजी यादव, एस.एस. गुंसाई, केके पराशर, लक्ष्मी दत्त डोभाल, जीडी शर्मा, रमेश चन्द्र रोहिला, जय नारायण, जीएस बिष्ट, बीआर चौहान, बीआर गैरोला, बीएस बिष्ट, एसपी रतुड़ी, बीआर नन्दा, जय सिंह नेगी, बीएस राणा आदि मौजूद थे।