क्रिकेटर शमी की पत्नी ने कहा वे उनकी जल्द ठीक होने के अल्लाह की इबादत कर रहीं हैं !

0
662
  • कार दुर्घटना से मोहम्मद शमी की IPL तैयारियों को लगा झटका!

देहरादून : सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर मोहम्मद शमी की दुर्घटना की खबर से उनकी पत्नी हसीन जहाँ  परेशान हैं उन्होंने कहा वे अल्लाह से उनकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना करेंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हसीन जहाँ ने कहा कि वे उनकी कोई दुश्मन नहीं हैं  जो वे उनका बुरा चाहें ।  उन्होंने  कहा दुर्घटना से वे जल्द ठीक हों वे अल्लाह से प्रार्थना कर रही हैं।  वहीँ दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि  दुर्घटना के कारण क्रिकेटर मोहम्मद शमी की आईपीएल की तैयारियों को झटका लग सकता है।  शमी का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि हालाँकि शमी  को लगी चोट अंदरूनी नहीं है और  शमी जल्द ही इससे पूरी तरह से उबर जाएंगे। वहीँ डॉक्टरों ने उनके मैच शुरू होने तक फिट होने की उम्मीद जताई है, हालांकि यह उनकी आगे की डॉक्टरी जांच पर निर्भर रहेगा । गौरतलब हो की मोहम्मद शमी डियर डेविल्स की टीम से आईपीएल खेलने जा रहे हैं। 

अपनी पत्नी के बयानों के बाद विवादों में घिरे मोहम्मद शमी आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी को बेताब थे, लेकिन देहरादून में रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद उनके करियर को लेकर फिर से चर्चा होने लगी है। अगर वह आईपीएल शुरू होने तक चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए तो उन्हें फिर से एक और ब्रेक के लिए इंतजार करना होगा। हालांकि देहरादून के सीएमआई अस्पताल में इलाज करने वाले सर्जन डॉ. तरुण जैन का कहना है कि यह बड़ी चोट नहीं है।

केवल चेहरे के बाहरी तौर पर मांस फटा है और इस चोट को भरने में अधिक से अधिक 10 दिन का समय लग सकता है। हालांकि दुर्घटना की बाद इस चोट की वजह से शमी की आईपीएल तैयारियों को झटका जरूर लगा है। शमी ने पिछले दो दिन देहरादून में जमकर पसीना बहाया था। गेंद के साथ बल्लेबाजी में भी हाथ अजमाया। इधर, शमी के करीबी सूत्रों के मुताबिक वह अपने डॉक्टरों के संपर्क में भी हैं। माना जा रहा है कि वह सोमवार को दिल्ली वापस लौट सकते हैं और फिर वहां चोट की जांच कराएंगे।