प्रशंसकों का अभिवादन कर दून से विदा हुए क्रिकेटर धोनी

0
712

देहरादून : वनडे व टी-20 सीरीज से मिली फुर्सत के बाद महेंद्र सिंह धौनी ने थोड़े आराम का मूड बनाते हुए उत्तराखंड का रुख किया था। एक सप्ताह के प्रवास के बाद वे दून से रवाना हो गए।एक सप्ताह के प्रवास के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ‘माही’ द्रोणनगरी से विदा हो गए। जाते-जाते उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन कर खुश होने का मौका दिया।

इंग्लैंड के साथ हुई वनडे व टी-20 सीरीज से मिली फुर्सत के बाद महेंद्र सिंह धौनी ने थोड़े आराम का मूड बनाते हुए उत्तराखंड का रुख किया था। वह चार फरवरी को मसूरी पहुंचे थे, जबकि उनकी पत्नी साक्षी तीन फरवरी को ही मसूरी पहुंच गई थी। मसूरी में फैमिली फ्रेंड पूजा का बर्थडे सेलीब्रेट करने के बाद धौनी परिवार सहित दून में नेमी रोड स्थित अपने ससुराल पहुंचे।

शादी के छह साल में यह पहला मौका रहा जब धौनी अपने ससुराल आए। यहीं उन्होंने अपनी बेटी जीवा का दूसरा जन्मदिन भी मनाया। धौनी के दून पहुंचने की सूचना पर उनके प्रशंसक अपने चहेते क्रिकेटर के दीदार को रोजाना उनके ससुराल के बाहर जमा हो जाते। लेकिन, इस बार धौनी पूरी तरह आराम के मूड में लगे। उन्होंने मीडिया व प्रशंसकों से दूरी बनाए रखी। हालांकि, प्रशंसक भी कहा मानने वाले थे। कुछ प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने में कामयाब भी हुए।

एक सप्ताह के प्रवास के बाद कैप्टन कूल दून से रवाना हो गए। दोपहर करीब 12:10 बजे वह ससुराल से एक टैक्सी में सवार होकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए निकले। उनके साथ पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और सास-ससुर भी थे। यह सभी माही को छोड़ने गए थे।

धौनी के दून से रवाना होने का प्रशंसकों को पता चल गया था। वह सुबह से ही घर के बाहर मौजूद रहे। धौनी जैसे ही घर से निकलकर गाड़ी में बैठे, प्रशंसकों ने धौनी, धौनी…….के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों ने मोबाइल से धौनी के खूब फोटो खींचे। वहीं धौनी और उनकी बेटी जीवा ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया। अपने पसंदीदा क्रिकेटर को करीब से देखकर प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार साक्षी अभी कुछ दिन और अपने माता-पिता के साथ दून में ही रहेंगी।

Previous articleभ्रष्टाचार और कुशासन से उत्तराखंड की जनता तंग आ चुकी : हेमा
Next articleकेदारनाथ यात्रा को पटरी पर लाई कांग्रेस सरकार : रावत
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे