खराब एलईडी बदलने के लिए UPCL के दर-दर भटक रहे उपभोक्ता

0
544

देहरादून। बिजली उपभोक्ताओं को कम ऊर्जा खपत प्रोत्साहन के लिए जोर शोर से बेचे गए एलईडी बल्ब खराब होने के बाद अब उपभोक्ताओं के गले पड़ गए हैं। एलईडी बेचने के सभी काउंटर प्रदेश भर में बंद होने से काफी तादाद में लोग खराब एलईडी बदलने को लेकर परेशान हैं।

खुले बाजार के मुकाबले काफी कम दामों वाले एलईडी बदलने की गारंटी के साथ बेचे गए थे। केन्द्र की इस योजना को प्रभावी तरीके से चलाने के लिए एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज(ईईएसएल) ने उरेडा व यूपीसीएल के साथ मिलकर बिजलीघरों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर दर्जनों स्टॉल लगाकर बल्ब बेचे। तब कहा गया था कि एलईडी यदि खराब हुए तो उन्हें बिना कोई अतिरिक्त शुल्क लिए बदल लिया जाएगा। अब अचानक पूरे प्रदेश से एलईडी बल्ब के काउंटर समेट लिए गए हैं। जिन उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल, आईडी दिखाकर नब्बे से सौ रूपये देकर ये बल्ब खरीदे वह समझ नहीं पा रहे बल्ब बदलने अब कहां जाएं। बिजलीघर जाओ तो वहां से बेरंग लौटा दिए जा रहे। आरकेडिया की उपग्राम प्रधान गीता बिष्ट ने इस स्थिति पर यूपीसीएल की खिचांई की है।

एलईडी बल्ब बेचने के लिए जो स्टॉल हमारे यहां लगे थे वह सिर्फ सहयोग के लिए थे। केन्द्र की एजेंसी को हमने अपने यहां स्टॉल लगाने की जगह भर दी थी। हमारा इससे अधिक इसमें कोई भूमिका नहीं है। पीसी ध्यानी, प्रवक्ता यूपीसीएल। शुरूआत में खराब होने पर कई एलईडी हाथों हाथ बदले भी गए। इससे ग्राहकों को विश्वास हो गया कि एलईडी नहीं चले तो कम से कम बदले जो जाएंगे ही। इस योजना को शुरू हुए डेढ़ साल हो गया। इस बीच राज्यभर में 35.25 लाख उपभोक्ताओं को ये बल्ब बेचे गए। प्रति उपभोक्ता तीन बल्ब के हिसाब से प्रदेश के 19 लाख उपभोक्ताओं को कुल 56 लाख एलईडी बल्ब बेचने का लक्ष्य था। ये लक्ष्य भी पूरा नहीं हुआ।

एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज(ईईएसएल) के उत्तराखंड प्रभारी आरएस मेहर के मुताबिक दून में इस समय प्रधान डाकघर व गढ़ी कैंट में एलईडी बेचे जा रहे हैं। पूर्व में जिन एजेंसियों के साथ करार था वह पूरा हो चुका है। नई कंपनियां तलाशी जा रही हैं। इसके बाद ही स्थिति साफ होगी। दून के अलावा टिहरी, उत्तरकाशी, ऋषिकेश, हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर, रुद्रपुर के पोस्ट ऑफिस में भी एलईडी बेचे जा रहे हैं। एलईडी की कीमत घटकर 65 रूपये हो गई है। यहां जाकर खराब एलईडी बदले जा सकते हैं। इसके लिए आईडी और बिल दिखाना होगा।