कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश महामंत्री की गिरफ़्तारी को लेकर किया प्रदर्शन

0
519
  • महिला उत्पीड़न के आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी  को प्रदर्शन 
  • कांग्रेस ने फूंका भाजपा का पुतला 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । भाजपा नेता पर महिला उत्पीड़न के आरोप को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई। कार्यकर्ताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और भाजपा का पुतला भी फूंका। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से भाजपा के खिलाफ नारे लगाते हुए कार्यकर्ता एस्लेहाल चैक पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा का पुतला दहन किया।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन महामंत्री ने जिस तरह से अपनी पार्टी की महिला कार्यकर्ता का उत्पीड़न किया, वह गंभीर मामला है। इस पर सरकार कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपी के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज न किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की तो बात कर रही है, मगर कार्रवाई के नाम पर महिला उत्पीड़न जैसे मामलों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं।
उन्होंने पीएम के केदारनाथ दौरे पर कहा कि कांग्रेस शासनकाल में 2013 की आपदा के लिए 700 करोड़ का पैकेज दिया गया था। इस पैकेज से काफी काम केदारनाथ में हुए। अभी 300 करोड़ रुपये केंद्र ने रिलीज नहीं किए हैं। ऐसे में पीएम को चाहिए कि वह केदारनाथ के दौरे और ड्रोन से समीक्षा करने के बजाय केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए बजट उपलब्ध कराएं।
नोटबंदी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दो साल के भीतर नोटबंदी की कार्रवाई खोखली साबित हुई। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार समेत कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल रहे। 
Previous articleगंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
Next articleआसन वेटलैंड में पहुंचे देशी -विदेशी परिंदे
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे