केदारनाथ को कर्नल कोठियाल ने अपने पुरूषार्थ से सजाया और संवारा : चौधरी

0
1005
  • युवतियों के लिए भी भर्ती  कैंप करेंगे शुरू: कोठियाल
  • सांसद खंडूडी की राजनीतिक विरासत संभाले कर्नल कोठियाल: आशा
  • सिद्धपीठ मठियाणा खाल में संकीर्तन एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
  • जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को उत्तराखंड की संस्कृति का ध्वजवाहक : कोठियाल

रुद्रप्रयाग। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि निम के प्रिंसिपल और यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने अपने पुरूषार्थ के बलबूते केदारनाथ को संवारा है। वह सिर्फ उत्तराखंड की सेवा नहीं कर रहे, बल्कि पूरे राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। चौधरी विकासखंड जखोली की भरदार पट्टी के सिद्धपीठ मठियाणा खाल में मठियाणा देवी सेवा समिति चंडीगढ़ की ओर से आयोजित संकीर्तन एवं सांस्कृतिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

विधायक भरत सिंह चौधरी ने कार्यक्रम में मौजूद कर्नल कोठियाल की मुक्तकंठ से तारीफ करते हुए कहा कि 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद किसी ने भी कल्पना नहीं की थी कि केदारपुरी दोबारा पुनस्र्थापित हो पाएगी और लाखों की संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा कि सनातम धर्म में जितने भी लोग हैं, वह सब कर्नल कोठियाल का साधुवाद करते हैं।

इसके साथ ही चौधरी ने मठियाणा देवी मंदिर की सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि भरदार क्षेत्र की पानी की समस्या जल्द दूर हो जाएगी। शासन ने पहले चरण में करीब साढ़े 12 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। छह माह के भीतर दूसरे चरण में सात करोड़ रुपए की धनराशि भी प्राप्त हो जाएगी। सौंदा-मठियाणाखाल-सिलगांव मोटरमार्ग का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निम के प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि जल्द ही युवतियों को सेना में भर्ती के लिए कैंप शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को उत्तराखंड की संस्कृति का ध्वजवाहक बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बहुत खूबसूरत है। चारों ओर हिमालय से घिरा हुआ है और ठंडी हवाएं किसी को भी तरो-ताजा कर देती हैं।

जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी ने कहा कि स्थानीय विधायक और उनके प्रयासों से भरदार क्षेत्र की पेयजल की समस्या दूर होने जा रही है। लंबे संघर्ष के बाद शासन से योजना निर्माण के लिए पैसा मिल गया है। उन्होंने विधायक को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर पत्र भी सौंपे। साथ ही मठियाणा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग की। उन्होंने कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड का सबसे बड़ा हितैषी बताते हुए कहा कि वे बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती कैंप आयोजित कर रहे हैं। अभी तक तीन हजार युवा उनके कैंप से भर्ती हो गए हैं, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। साथ ही उन्होंने गढ़वाल सांसद बीसी खंडूड़ी से कर्नल कोठियाल की तुलना करते हुए कहा कि स्थानीय जनता चाहती है कि सांसद खंडूड़ी की राजनीतिक विरासत कर्नल कोठियाल संभाले।

कार्यक्रम में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण और मंजू सुंदरियाल ने जागर, भजन-संगीत और अपने प्रसिद्ध गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर समिति की ओर से उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में कोंसट्रिक्स इंडिया के कंट्री जनरल मैनेजर रविन्द्र सिंह राणा, अंजली इंटीरियर्स के राम सिंह रावत, गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार, जय हो के संयोजक पुष्पेन्द्र पंवार, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा, छात्र नेता हिमांशु तिवारी, समिति के प्रधान गोबिंद सिंह पंवार, उप प्रधान कमल सिंह बागडी, महासचिव एसएस नेगी, सचिव विक्रम सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष उदय सिंह पंवार, गजपाल सिंह महर, महेश डिमरी, सांस्कृतिक सचिव दर्शन सिंह सिंधवाल, विरेन्द्र सिंह नेगी, मान सिंह बागड़ी, बेली राम उनियाल, त्रिलोक सिंह कप्रवाण, सूरजपाल सिंह नेगी, रवि राणा, दिलबर सिंह राणा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।