‘बिजली गुल मीटर चालू’ की फिल्म का मुहूर्त शॉट पर आये सीएम रावत

0
638

नयी टिहरी : नई टिहरी में बॉलीवुड फिल्म ‘बिजली गुल मीटर चालू’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। अभिनेता शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के मुहूर्त पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में अपार नैसगिृक सौंदर्य है यहाँ अधिक से अधिक फिल्म निर्माता यहां आएं इसको देखते हुए राज्य सरकार ने फिल्म की शूटिंग के लिए शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है। वहीँ इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शाहिद कपूर से हुई बात में कहा कि फिल्म पद्मावत को बैन करने की मांग को लेकर कई लोग उनके पास आए थे। लेकिन मैने कहा कि मैं फिल्म देखे बिना राज्य में फिल्म बैन करने के आदेश नहीं दूंगा। मैंने फिल्म देखी है, और फिल्म में जाति विशेष या समुदाय को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। 

नई टिहरी में फिल्म प्रोड्यूसर नितिन चन्द्रचूड और नारायण सिंह के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है। फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि इस क्षेत्र में फिल्मों के निर्माण और फिल्मांकन की व्यापक सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए अब शुल्क नहीं लिया जाएगा। राज्य में अभी एक फिल्म की शूटिंग के लिए प्रतिदिन दस हजार रुपये शुल्क लिया जाता है। जबकि इस फिल्म के लिए करीब साढ़े छह लाख रुपये शुल्क जमा हुआ है। उन्होंने घोषणा की कि इनके द्वारा जमा शुल्क बाद में लौटा दिया जाएगा और  भविष्य में भी  शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण से यहां के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इससे इलाके के लोगों की आर्थिकी में सुधार भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा  टिहरी झील को भी फिल्मों की शूटिंग के लिए विकसित किया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में मुख्य कलाकर के रूप में अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हैं। शूटिंग के पहले दिन के दृश्य पडियार हाउस में फिल्माए गए। इस मौके पर विधायक धन सिंह नेगी, शक्ति लाल शाह, पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, संजय नेगी, बेबी असवाल, विनोद रतूड़ी, प्रभारी सचिव सीएम राधिका झा, डीएम सोनिका, एसएसपी विमला गुंज्याल, सीओ एचएस रौथाण, एलआईयू निरीक्षक एसडी नौटियाल, सीडीओ आशीष भटगाई, एसडीएम चतर सिंह चौहान, रामलाल नौटियाल, विजय कठैत, गोपीराम चमोली, सुषमा उनियाल, रागिनी भट्ट आदि मौजूद रहे। 

फिल्म  ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के के निदेशक श्रीनारायण सिंह ने बताया कि टाइटल में पूरी फिल्म की कहानी है। पत्रकारों के पूछ जाने पर निदेशक ने कहा कि फिल्म में टिहरी का नाम टिहरी की रहेगा। बताया कि स्थानीय स्तर पर हुए ऑडिशन में यहां के कुछ कलाकारों का चयन किया गया है, जो कि फिल्म में काम करेंगे। उनके अनुसार इस फिल्म की शूटिंग नई टिहरी के कवर्ड मार्केट, ओपन मार्केट, पिकनिक स्पॉट, कलक्ट्रेट, कोर्ट कंपाउंड, कोटी कॉलोनी, चंबा, धनोल्टी आदि स्थानों पर होगी।