सीएम ने अधिकारियों को दिए शिकायतों के समय सीमा के भीतर निस्तारण के आदेश

0
728

दो सौ से अधिक लोगों ने रखीं सीएम के समक्ष अपनी फरियाद

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीः त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून । सीएम आवास में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी संख्या में आए लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना। बहुत सी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम में 200 के करीब लोगों की शिकायतों को दर्ज किया गया और मुख्यमंत्री श्री रावत के समक्ष रखी गईं। मुख्यमंत्री ने एक-एक फरियादियों से उनकी बात को गम्भीरता से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए। समस्या के निस्तारित होने की सूचना संबंधित व्यक्ति को दी जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जनता मिलन कार्यक्रम में भूमि पर अवैद्य कब्जे को लेकर की गई शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की गलती से यदि भूमि दूसरे के नाम दर्ज हो गई है तो उसका दुरूस्तीकरण होना चाहिए और किसी भी व्यक्ति की भूमि पर कोई निर्माण कैसे हो सकता है। जिलाधिकारी देहरादून को तुरन्त जांच पुरी होने तक किसी भी निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं एडीएम वित एवं राजस्व को दस दिनों के अन्दर जांच पुरी करने के निर्देश भी दिए। इससे पुर्व पीडब्लयुडी , एमडीडीए से सम्बधित मामलों में की गई शिकायतों को तुरन्त हल करने के निर्देश दिए गए।

सोमवार सुबह जनता मिलन कार्यक्रम ठीक साढे नौ बजे शुरू हो गया और इसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायतों को मुख्यमंत्री के सामने रखा जिसको माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गम्भीरता से लेते हुए उनका हल करने का निर्देश मोके पर ही दिया गया। कारगी ग्रांट स्थित बाईपास रोड पर सैना में कार्यरत कर्नल के परिवार एवं पत्रकार की भुमि जिसका पुराना खसरा नम्बर101/2 क्षेत्रफल 0 80 एकड जो कि प्रार्थी इंद्रजीत पुत्र शिव शरण को वर्ष 1077-78 में बतौर सीरदार तहसील कागजातों में दर्ज है ।

हसील देहरादून के अधिकारियों की लापरवाही से कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए प्रार्थी का नाम तहसील दस्तावेजों में दर्ज नहीं हुआ और ग्राम सभा नगर निगम में वर्ष 2002 में समायोजित होने से नगर निगम के नाम चली गई जबकि कमीश्नर कोर्ट, इलाहाबाद राजस्व परिषद और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय से प्रार्थी के हित में फैसला आया हुआ है और कोर्ट के तमाम आदेश तहसील रिकार्ड में जमा होने के बावजुद नाम दर्ज नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रार्थी की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए एडीएम से कहा कि दस्तावेजों में नाम दर्ज करने का दायित्व शासन का है , इसमें प्रार्थी की क्या गल्ती है। उन्होने जिलाधिकारी को भी मामले को शीघ्र हल करने के लिए कहा ।

सीएम आवास में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी संख्या में आए लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना। बहुत सी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम में 200 के करीब लोगों की शिकायतों को दर्ज किया गया और मुख्यमंत्री श्री रावत के समक्ष रखी गईं। मुख्यमंत्री ने एक-एक फरियादियों से उनकी बात को गम्भीरता से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए।

फरियादियों की अधिक संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद दुबारा जनता मिलन कार्यक्रम में आए और लोगों से मिले। उल्लेखनीय है कि जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान लगभग 40 आर्थिक सहायता के प्रकरण रखे गए। ऐसे आर्थिक सहायता के प्रकरण जो चिकित्सा उपचार से संबंधित है, उनके साथ मेडिकल बिल तथा चिकित्सा उपचार संबंधित प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लगाने होंगे। कार्यक्रम में अनुरोध किया गया कि चिकित्सा प्रकरण जो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत निपटाए जा सकते हैं, उन्हें संबंधित विभाग में प्रेषित किया जाए।

कार्यक्रम में इंद्रजीत शर्मा ने अपनी भूमि के नाम दर्ज करने तथा रोशनी देवी , राकेश सिंह द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित, सौरभ सिंह राणा तथा सुशील देवी द्वारा लोक निर्माण विभाग से संबंधित प्रकरण रखे गए। जनता दर्शन में प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, डा. उमाकांत पंवार, सचिव अमित नेगी, श्रीमती राधिका झा, आयुक्त गढ़वाल श्री विनोद शर्मा सहित शासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगां की वाजिब शिकायतों के हल में किसी तरह की लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज लोगों की शिकायतों व समस्याओं को न केवल सुना बल्कि अधिकांश के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को टाईम बाउंड तरीके से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।