सीएम ने उत्तराखण्ड को हस्तांतरित हुई सिंचाई नहरें पर यूपी का जताया आभार

0
889

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताया प्रधानमंत्री  मोदी व केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती का आभार

नमामि गंगा के तहत उत्तराखण्ड के 877 करोड़ रूपए के 20 प्रस्तावों को मंजूरी

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी से फोन पर बात कर यूपी द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को 33 नहरों का स्वामित्व सौंपे जाने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के सहायोग से अन्य लम्बित सम्पत्तियों के हस्तांतरण केे प्रकरण को जल्द सुलझा लिया जायेगा। पहली बार व्यवहारिक रूप से दोनों राज्यों की परिसम्पत्तियों के मामलों पर अब व्यवहारिकता से काम शुरू हुआ है। लम्बित प्रकरणों को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारियों की बैठक जल्द की जायेगी।

प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, जलागम प्रबन्धन मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा में बताया कि उत्तराखण्ड में अवस्थित सिंचाई नहरें जो कि उत्तर प्रदेश के नियंत्रण में थी, उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित हो गयी हैं।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार की 28 सिंचाई नहरें यथा जगजीत पुर नहर, कनखल नहर, चॉदपुर नहर, पंजनहैड़ी नहर, नेवी गेसन केनाल, सराय नहर, ऐकड़ नहर, मिल नहर, इब्राहीम नहर, अहमदपुर लिंक नहर, अलीपुर नहर, बहादराबाद नहर, रोहालकी नहर, मनोहरपुर नहर, बांयीखेड़ली नहर, दांयीखेड़ली नहर, मनजोर नहर, लिब्बर हैड़ी नहर, नसिरपुर नहर, हरचन्द पुर नहर, ब्रहमपुर नहर, तासीपुर नहर, देयकी नहर, टिकोला नहर, खेड़ा नहर, गदरजुड़ा नहर, लखनौती नहर, कागड़ी नहर (दांयी एवं बांयी), और जनपद ऊधमसिंह नगर की 9 (नौ) यथा धर्मपुर नहर, राजपुर नहर, उमरपुर नहर, अंगतपुर नहर, देवरिया नहर, प्राग नहर, भांगा नहर, झनकट नहर, सड़सैया नहर परियोजनाऐं उत्तराखण्ड मिल जाने से प्रदेश के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है।

वहीँ नमामि गंगा के तहत उत्तराखण्ड के 877 करोड़ रूपए के 20 प्रस्तावों को हाल ही में मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पवित्र गंगा नदी को समग्र तौर पर निर्मल, संरक्षित और स्वच्छ करने के कदम उठाए जाएंगे। गंगा नदी का न सिर्फ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है, बल्कि देश की बड़ी आबादी गंगा नदी पर निर्भर है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार नमामि गंगा में उत्तराखण्ड में स्वीकृत किए गए कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से कराएगी।