चोपता-गोपेश्वर मोटरमार्ग बर्फबारी के कारण बंद

0
795

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार मौसम खराब है। केदारनाथ धाम के साथ ही अन्य उच्चाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। लगातार बारिश और बर्फबारी होने से अभी भी ठंड महसूस की जा रही है। ‘

प्रसिद्घ पर्यटक स्थल चोपता में जमकर बर्फबारी हो रही है, लेकिन बर्फबारी के कारण चोपता-गोपेश्वर मोटरमार्ग बंद होने से पर्यटक यहां नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे यहां के पर्यटन को काफी नुकसान हो रहा है। पिछले एक सप्ताह से रुद्रप्रयाग जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उच्च क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ तेज आंधी चल रही है। बारिश और बर्फबारी के कारण आम जन जीवन अस्त्र-व्यस्त है।

पर्यटक स्थल चोपता, दुगलविटटा की बात करें तो यहां जमकर बर्फबारी हो रही है। चोपता में लगभग पांच फीट तक बर्फबारी हो चुकी है, लेकिन चोपता-गोपेश्वर मोटरमार्ग बंद होने से पर्यटक बर्फबारी का दीदार नहीं कर पा रहे हैं। जिसका असर यहां के पर्यटन के साथ ही व्यवसाय पर पड़ रहा है। इसके अलावा जिले के बधाणीताल, देवरियाताल, नंदीकुंड, पांडवसेरा आदि पर्यटक स्थलों में भी जमकर बर्फबारी हुई है। वहीं केदारनाथ धाम की बात करें तो केदारनाथ में सात फीट से अधिक तक बर्फ पड़ चुकी है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गये हैं। इसके साथ ही गौरीकुंड-केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग भी बाधित पड़ गया है।

Previous articleउत्तराखण्ड में उद्योगों के लिए अपार सम्भावनायें : राज्यपाल
Next articleजीप पर पलटा डंपर, चार की मौत
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे