मुख्यमंत्री ने लिया केदारनाथ में व्यवस्थाओं का जायजा

0
570

गुप्तकाशी : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री केदारनाथ धाम में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री रावत, केदारनाथ में स्थापित किए गए चिकित्सा केंद्र में गए और वहां तैनात मेडिकल टीम से उपलब्ध दवाईयों व आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए बनाए आवसीय परिसरों का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पेयजल, बिजली, भोजन आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केदारनाथ में आए श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की और उनसे केदारनाथ में की गई व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं के प्रति संतोष प्रकट करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम में आकर आलौकिक अनुभूति होती है।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि केदारनाथ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रका की असुविधा नहीं होनी चाहिए। श्रद्धालु अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाएं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, डाॅ.धनसिंह रावत, आयुक्त गढ़वाल मंडल, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यात्रा के लिए सोनप्रयाग व गौरीकुंड में पहुंचे चार हजार घोड़े-खच्चर 

केदारनाथ धाम की यात्रा के सफल संचालन को सोनप्रयाग व गौरीकुंड में चार हजार से अधिक घोड़ा-खच्चर पहुंच चुके हैं। पिछले वर्ष यात्रियों की संख्या अधिक बढ़ने से प्रशासन ने पांच सौ घोड़ा-खच्चर उत्तर प्रदेश से मंगवाए थे।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला पंचायत ने 20 अप्रैल से घोड़ा-खच्चरों एवं डंडी-कंडी का पंजीकरण शुरू कर दिया था। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में चार हजार से अधिक घोड़े-खच्चर यात्रा के लिए तैयार हैं। केदारनाथ यात्रा को लेकर विभिन्न यात्रा पड़ावों पर काफी रौनक दिख रही है।

बुधवार को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसके बाद छह माह तक विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे घोड़ा-खच्चर यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे। जो यात्री पैदल केदारनाथ नहीं जा सकते, वह घोडे़-खच्चर की सहायता से केदारनाथ पहुंच सकते हैं। प्रत्येक घोड़ा-खच्चर को केदारनाथ यात्रा के लिए लाइसेंस जारी किया गया है। इससे जहां जिला पंचायत की आय में इजाफा होगा, वहीं घोड़ा-खच्चर मालिकों को रोजगार भी मुहैया हो सकेगा।