मुख्यमंत्री ने माँगा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जनता का साथ

0
715
  • भाजपा सरकार के  एक साल के कार्यकाल पूरा होने का कार्यक्रम

देहरादून : उत्तराखंड में त्रिवेन्द्र सरकार के  एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित जनसमूह से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जनता का साथ मांगने का आव्हान करते हुए कहा कि राज्य के विकास पर भ्रष्टाचार ने ही अब तक ब्रेक लगाया है लिहाज़ा अब उन्हें सूबे से भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए उनका साथ देना होगा।  वहीँ इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते  हुए कहा कि प्रदेश की  भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है। उन्होंने सूबे की कानून व्यवस्था में सुधार होने की भी बात भी कही।

प्रदेश में भाजपा सरकार के  एक साल के कार्यकाल पूरा होने का कार्यक्रम परेड मैदान में आयोजित किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचते ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित जनसमूह द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दुअरान अपने सम्बोधन में सीएम रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार पर काफी हद तक अंकुश लगाया गया है। जनता से किए सुशासन के वायदे पर सरकार चल रही है। वहीं सीएम ने एनएच 74 घोटाले को लेकर पुलिस जांच की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुलिस में कंपल्सिव करप्शन को समाप्त कर फंड की व्यवस्था की गर्इ है। उत्तराखंड पुलिस ने किडनी कांड के मामले को भी 15 दिन में हल कर दिखाया। जबकि चार राज्यों की पुलिस किडनी मामले के मास्टर माइंड को 15 साल से तलाश कर रही थी।

बीजेपी सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए सीएम डैशबोर्ड की स्थापना की गर्इ, सचिवालय के साथ-साथ विभगों में बायोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की गर्इ। किसानों के लिए सस्ते व्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया गया। मॉनीटिरिंग होने पर इस राशि को बढ़ाने की बात भी कही।

वहीं गन्ना किसानों पर बोलते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गन्ना किसानों का पिछला बकाया निपटा चुके हैं। किसानों को मसीन फार्मिंग बैंक उपलब्ध कराए गए, घेस गांव को डिजिटल गांव में तब्दील किया, डिजिटल टेक्नीलॉजी से घेस गांव को अपोलो हॉस्पिटल से जोड़ा है। उन्होंने बताया कि राज्य में कॉन्ट्रेक फार्मिंग शुरू करने जा रहे हैं। जो लोग राज्य से पलायन कर चुके हैं उनकी खेती पर कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पलायन आयोग की भी स्थापना की।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले राज्य में 13 नए डेस्टिनेशन स्थापित किए जाएंगे। नए डेस्टिनेशन में वो जगह आएंगी, जिन्हें बनने में सालों लगे हैं। उन्होंने रेल प्रोजेक्ट शुरू होने पर पीएम मोदी को बधाई दी। साथ ही कहा कि जिला अस्पतालों में 12 डॉक्टर्स की तैनाती दी है। उन्होंने आशाओं को 25-25 हजार का मानदेय देने की भी बात कही।

अपने संबोधन में सड़क दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के लिए दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित करेंगे। वहां पर काम करेंगे, जिससे सड़क दुर्घटना न हो। दून घाटी को प्रदूषण से मुक्त करेंगे, जिसेक लिए इलेक्ट्रिक वाहन रवाना किया जाएंगे। 108 इमरजेंसी सेवा की 111 नयी गाड़ियों को अप्रैल माह में राज्य के दुरस्त क्षेत्रों में भेजा जाएगा। इसके साथ ही कर्इ और घोषणाएं भी सीएम रावत ने की।

वहीं सरकार के एक साल पूरा होने पर सांसद बीसी खंडूड़ी ने त्रिवेंद्र सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार जनभावनाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का करेगी काम।

वहीं सांसद भगत सिंह कोशियारी ने कहा कि बड़े आंदोलन के बाद राज्य का निर्माण हुआ है। आज देश उत्तराखंड की ओर देख रहा है। उन्होंने पीएम मोदी से सीएम त्रिवेंद्र रावत की तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह से विश्व पीएम मोदी को देख रहा है। उसी तरह देश त्रिवेंद्र सिंह रावत को देख रहा है। उन्होंने उम्मीद जतार्इ कि पीएम मोदी की तरह ही सीएम रावत उत्तराखंड में कार्य करेंगे।