मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

0
681

देहरादून। विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत राजभवन पहुंचकर राज्यपाल केके पाल को इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अगली सरकार बनने तक बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। मतगणना के साथ ही कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही थी। यहां तक कि मुख्यमंत्री हरीश रावत भी हरिद्वार ग्रामीण व उधमसिंह नगर की किच्छा सीट से चुनाव हार गए।

दोपहर तक इंतजार के बाद जब मुख्यमंत्री हरीश रावत को लगा कि कांग्रेस की वापसी संभव नहीं तो उन्होंने हार स्वीकार कर ली। इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय से औपचारिक बात की और राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल डॉ0 पाल ने त्याग पत्र स्वीकार करते हुए नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण हो जाने तक श्री हरीश रावत से कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का अनुरोध किया।