उत्तराखंड कांग्रेस में जश्न और गुटबाजी दोनों ही एक साथ !

0
544
  • कांग्रेसियों ने मनाया जीत का जश्न 
  • हरीश रावत के नाम को तरसता कांग्रेस भवन !
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा का किला ढहाने के बाद देशभर में कांग्रेस से जश्न की तस्वीरें मिल रही हैं,लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस में जश्न और गुटबाजी दोनों ही एक साथ दिखाई दे रही है। 
पांच राज्यों के नतीजे आते ही तीन राज्यों पर अपनी बढ़त देख देशभर की तरह उत्तराखंड में भी कांग्रेसी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं  वहीं उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी में स्थित कांग्रेस भवन में दिवाली से लेकर होली तक को आतिशबाजी और गुलाल के जरिये मनाई गयी , लेकिन देहरादून कांग्रेस भवन में जश्न मनाने के लिए हरीश गुट नदारद रहा और जो लोग आए वो भी परायों की तरह दूर से दूसरे गुट का जश्न देखते रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी विजयी प्रत्याशियों को भी बधाई देते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने जीत का शंखनाद कर साबित कर दिया है कि आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भारी बहुमत के साथ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अपना परचम लहरायेगी।

 

प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व राज्य सरकारों ने अपने कार्यकाल में केवल जनता को गुमराह करने का काम किया है। चाहे रोजगार के मामले हों, किसानों के मामले हों, गरीब, पिछड़े वर्ग के मामले हों उनके कल्याण के लिए कोई भी काम नहीं किया तथा पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता से केवल झूठे वादे किये जिसका जवाब जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अन्तर है उसकी नीतियों के कारण आज समाज का प्रत्येक वर्ग आहत है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेष कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेष अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे
वहीं खास बात ये रही कि कभी हरीश रावत के नाम से गुंजायमान रहने वाला कांग्रेस भवन आज हरीश रावत के नाम को तरसता दिखाई दिया। कांग्रेस भवन में नारे लगे और उसमें महज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का ही नाम था।
इस पर प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट का बयान आया कि उत्तराखंड कांग्रेस को बढ़ाने में 80 प्रतिशत से ज्यादा योगदान हरीश रावत का रहा ऐसे में इस मौके पर उनके नाम के नारे भी लगाए जाने चाहिए थे । इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि शायद समय और परिस्थिति को नेता समझ सकेंगे।