मृतक प्रत्याशी की पत्नी पर बसपा ने कर्णप्रयाग में खेला दांव

0
552

23 को  है नाम वापसी की तारीख 

कर्णप्रयाग  :  बहुजन समाजवादी पार्टी ने सारे कयासों को दरकिनार करते हुए उत्तराखंड की कर्णप्रयाग सीट से प्रत्याशी रहे दिवंगत कुलदीप कनवासी की पत्नी पर दांव खेला है। शनिवार को बसपा प्रदेश अध्यक्ष भृगुराशन राव की मौजूदगी में स्व. कुलदीप कनवासी की पत्नी ज्योति कनवासी ने पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। यहां पार्टी की ओर से दो अन्य नेता भी टिकट की लाइन में थे। माना जा रहा है कि पार्टी भगवानपुर सीट की तरह यहां भी सहानुभूति लहर को भुनाने की तैयारी कर रही है।

विधानसभा चुनावों में गौचर के बंदरखंड निवासी कुलदीप कनवासी बसपा से प्रत्याशी थे, लेकिन 12 फरवरी को बदरीनाथ हाईवे पर हुई कार दुर्घटना में कुलदीप की मौत हो गई थी। इस कारण कर्णप्रयाग विस क्षेत्र में चुनाव रद्द कर दिए गए थे और चुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी होने के साथ ही मतदान की तिथि नौ मार्च तय की गई थी। 20 फरवरी को बसपा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि थी। ज्योति कनवासी ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया।

इस विधानसभा सीट से सीपीआईएमएल के इंद्रेश मैखुरी, बीजेपी के सुरेंद्र सिंह नेगी, यूकेडी के बलवंत सिंह नेगी और कांग्रेस के डा. अनसूया प्रसाद मैखुरी सहित निर्दलीय प्रत्याशी आनंदमणी दत्त जोशी, मोहन सिंह नेगी, भगत सिंह नेगी एवं पदम सिंह नेगी मैदान में हैं।

माना जा रहा है कि भगवानपुर सीट पर सुरेंद्र राकेश की मौत के बाद ममता राकेश को मिली सहानुभूति की गणित के साथ ही महिला कार्ड भी पार्टी ने यहां खेला है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भृगुराशन राव ने बताया कि पार्टी ने पहले से कुलदीप कनवासी के परिजनों को वरीयता देने का निर्णय लिया था।

विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी केएन गोस्वामी ने बताया कि बसपा की ओर से ज्योति कनवासी का नामांकन दाखिल किया गया है। 21 फरवरी को आवेदन की स्क्रूटनी और 23 फरवरी को नाम वापसी होगी, जबकि विधानसभा में 9 मार्च को मतदान के बाद 11 मार्च को मतगणना की जाएगी।

Previous articleदलाई लामा को अमेरिकी यूनिवर्सिटी में बुलाने पर हंगामा
Next articleफर्जी मतदान का विरोध करने वालों का सामाजिक बहिष्कार !
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे