परिवर्तन यात्रा में भिड़े भाजपा नेता और एक दूसरे को लगे पीटने

0
647

देहरादून :  उत्तराखंड के तराई इलाके  गदरपुर से पहले बलखेड़ा गांव में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम रखने पर वरिष्ठ भाजपा नेता बलराज पासी और भाजपा समस्त मोर्चा प्रभारी रविंद्र बजाज मंच पर ही भिड़ गए। दोनों में हाथापाई तक हो गई।

बीच बचाव करने आए विधायक अरविंद पांडेय पर दो-चार हाथ पड़ गए। यह देख केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टम्टा ने बमुश्किल तीनों को शांत कराया। इसके बाद जब भाजपा नेता गदरपुर की ओर रवाना होने लगे तो बजाज समर्थकों ने बलराज पासी के खिलाफ खूब नारेबाजी की।

उल्लेखनीय हो कि बृहस्पतिवार को गदरपुर में विधायक अरविंद पांडेय के नेतृत्व में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम निश्चित था, लेकिन रास्ते में बलखेड़ा गांव में भाजपा समस्त मोर्चा प्रभारी रविंद्र बजाज ने यात्रा का स्वागत करने के लिए कार्यक्रम रख लिया।

जैसे ही परिवर्तन यात्रा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, पूर्व सांसद बलराज पासी, क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय मंचासीन हुए, संबोधन को लेकर बलराज पासी और रविंद्र बजाज में नोकझोंक हो गई। बलराज पासी का कहना था कि कार्यक्रम वैसे ही दो घंटे देरी से चल रहा है और तुमने यहां पर भी कार्यक्रम रख लिया। इस पर दोनों में नोकझोंक और हाथापाई होने लगी। बीच-बचाव करने आए विधायक अरविंद पांडेय के भी दो-चार हाथ पड़ गए।

मंच पर ही अजय टम्टा ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद परिवर्तन यात्रा गदरपुर के लिए रवाना हुई। इस पर बजाज समर्थकों ने बलराज पासी के खिलाफ खूब नारेबाजी की। उधर, रविंद्र बजाज ने कहा कि इजाजत के बाद ही बलखेड़ा गांव में कार्यक्रम तय किया गया था। इसके बावजूद विधायक अरविंद पांडेय और बलराज पासी ने वहां विवाद खड़ा किया।