भाजपा सरकार कर रही है सबका विकास : पंत

0
640
  • -वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्रकार वार्ता
रूद्रपुर । प्रदेश के वित्त मंत्री जनपद के प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार सबका विकास का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य समाजिक सौहार्द को बढावा देना, गरीब परिवारो तक पहुंच कायम करना, प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना है। 
पंत यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत 31 दिसम्बर, 2017 तक राज्य के 1,32,373 गरीब परिवारो को गैस कनेक्शन वितरित किये गये। उन्होने कहा जो परिवार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से वंचित रह गये है, को निःशुल्क गैस कनेक्शन राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी इसके अन्तर्गत राज्य मे 1 लाख 10 हजार परिवारो को निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होनेे बताया प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अन्तर्गत बैंको द्वारा 31 दिसम्बर, 2017 तक 22,78,050 खाते खोले गये जिसमे से 18,27,764 खाताधारको को रूपे डेबिट कार्ड जारी किये गये है। 16,27,419 खातो को आधार से जोडा गया है।
उन्होने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत 31 दिसम्बर, 2017 तक 17,76,325 ग्राहको को नामित किया गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत 31 दिसम्बर, 2017 तक 4,78,937 ग्राहको को नामित किया गया है। अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत बैंको द्वारा 61,278 ग्राहको को नामित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष  2022 तक सभी बेघर तथा कच्चे घरो मे रहने वाले परिवारो को आधारभूत सुविधायुक्त घर उपलब्ध कराना है वर्ष  2017-18 तक इस योजना के लिए 4,915 आवास निर्धारित किये गये है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी छूटे हुए 2 लाख 77 हजार घरो को दिसम्बर 2018 तक बिजली की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मातृ बन्दन योजना के अन्तर्गत गर्भवती एवं धात्री महिलाओ को टीकाकरण आईएफए टेबलेट सेवन प्रसव पूर्व एवं प्रसवोत्तर जांच, स्तनपान, बच्चो का टीकाकरण आदि की पूर्ति के लिए तीन किश्तो मे 5 हजार रूपये की किश्त दी जाती है इसके अन्तर्गत 16,447 आवेदन प्राप्त हुए है। प्रधानमंत्री उजाला योजना के अन्तर्गत एलईडी बल्बो, उर्जा दक्ष ट्यूब लाइटो तथा पंखो के वितरण की व्यवस्था है। मिशन इंद्रधनुश योजना के अन्तर्गत सभी बच्चो को 7 गंभीर बीमारियो से बचाने के लिए 7 टीके लगाये जाने की योजना है। वर्श 2017-18 मे 1,19,000 बच्चो का टीकाकरण किया गया। 
श्री पंत ने कहा 01 वर्श के कार्यकाल मे राज्य सरकार द्वारा स्थानान्तरण मे पारदर्शिता लाने हेतु मजबूत ट्रांसफर एक्ट लागू किया गया। सेवा का अधिकार कानून के अन्तर्गत 162 नई सेवाएं जोडते हुए 312 सेवाओ का अधिकार दिया गया। उन्होने कहा जन शिकायते हुए हेल्पलाइन नम्बर 1905 है। उन्होने कहा इसके साथ ही समाधान पोर्टल व विभागो पर निगरानी हेतु सीएम डैश बोर्ड बनाया गया है।
उन्होने कहा सरकारी नौकरियो मे पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया अपनाई जा रही है। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगो को प्रोत्साहन देने हेतु 2663 इकाई की स्थापना कर जिसमे 15066 बेरोजगारो को रोजगार दिया गया। उन्होने कहा प्रत्येक जिले मे कौशल विकास स्थापित किये गये है। रोजगार भर्ती मेलो के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। 2022 तक किसानो की आय दोगुनी करने हेतु कार्य योजना बनाई गई है। उन्होने कहा जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है।
उन्होने बताया चिकित्सको की कमी दूर करने के लिए 159 दंत चिकित्सको, 178 बांडधारी चिकित्सक व 74 चिकित्सको की नई नियुक्ति की गई है। 35 प्रमुख चिकित्सालायो मे टेली रेडियालॉजी की सुविधा, ई-हेल्थ सेंटरो की स्थापना, 55 चिकित्सालयो मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा, ई-रक्त कोश, ई-औशधी का कार्य प्रारम्भ किया गया है। उन्होने बताया 2019 तक 250 की आबादी के शेश 197 गांव तक मोटर मार्ग निर्माण का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होने कहा चारधाम ऑलवेदर रोड के निर्माण से प्रदेश के अन्य जनपद भी लाभान्वित होंगे।
उन्होने कहा उडान योजना के अन्तर्गत पिथौरागढ, गोचर, चिन्यालीसोड, धारचूला, अल्मोडा, नैनीताल, रामनगर के लिए सस्ती हवाई सेवाओ का प्रारम्भ करने की मंजूरी मिल गई है। प्रेस वार्ता मे क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, सौरभ बहुगुणा, शिव अरोरा, सुरेश परिहार, ललित राठौर के साथ ही मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।