भाजपा तथा कांग्रेस में सिर्फ सत्ता हथियाने की लड़ाई : पुष्पेश त्रिपाठी

0
646

सोलह साल में उत्तराखंड में सुअर, बंदर और मुख्यमंत्री ही पैदा हुयेः पुष्पेश त्रिपाठी

जनता में मुद्दे राष्ट्रीय दलों के सामने कोई मायने नहीं रखते

द्वाराहाट (अल्मोड़ा) : उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा है कि राज्य में संपन्न हुये विधानसभा चुनाव का फैसला जो भी आये उत्तराखंड क्रान्ति दल जनता के सवालों को प्रखरता से उठाता रहेगा। इस विधानसभा चुनाव में जहां राष्ट्रीय पार्टियां अपने भारी चुनाव प्रबंधन और स्टार प्रचारकों के माध्यम से लड़ रही थी वहीं उक्रांद जनता के सवालों को लेकर जनता के बीच गया। जनता ने माना भी है कि क्षेत्रीय ताकतें ही राज्य को सही दिशा में ले जा सकती हैं। यही वजह है कि भाजपा-कांग्रेस जो गलतफहमी थी की वह अपने आर्थिक संसाधनों और बड़े नेताओं के बल पर चुनाव जीत जायेंगी, उनका भ्रम टूटा है। चुनाव परिणाम आने से पहले ही मुख्यमंत्री हरीश रावत और भाजपा के नेता सरकार बनाने की जुगत में लग गये हैं। यह इस बात को साबित करता है कि इनके लिये जनता में मुद्दे कोई मायने नहीं रखते। इनका ध्येय सिर्फ सत्ता हासिल करना है, चाहे वह किसी रास्ते से आये। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के लिये सत्ता कितनी महत्वपूर्ण है यह इस तथ्य से पता चलता है कि हमारे पड़ोसी राज्य हिमाचल में 47 वर्षों में पांच मुख्यमंत्री बने, जबकि उत्तराखंड में सत्रह सालों में एक दर्जन मुख्यमंत्री पैदा हुये। असल में राज्य में या तो सुअर, बंदर और जंगली जानवरों की संख्या बढ़ी या फिर मुख्यमंत्रियों की। श्री त्रिपाठी ने कहा कि जनता अगर किसी एक पार्टी को ही जनमत देती है तो वह उक्रांद के लिये अच्छा होगा, क्योंकि हम विपक्ष में रहकर सदन और सड़क में इनका विरोध ज्यादा तार्किक और ठोस तरीके से कर पायेंगे।

चुनाव परिणामों से पहले लगाये जा रहे कयासों पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमारे लिये चुनाव सिर्फ हार-जीत का पैमाना नहीं है। हम इसे जनता के सवालों को उठाने का मंच भी मानते हैं। भाजपा-कांग्रेस के लिये जहां यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरीश रावत की प्रतिष्ठा से जुड़ा है वहीं उक्रांद के लिये पहाड़ की अस्मिता और जनाकांक्षाओं को बचाने का सवाल है। इसलिये हमारी लड़ाई एक चुनाव की नहीं है। यह लडाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि जनता को अपने सपनों का राज्य नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा कि इस चुनाव जिस तरह भाजपा-कांग्रेस ने पैसा और अपने संसाधन झोंके उससे प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई कथित मुहिम की पोल भी खुल गई। पहले राष्ट्रीय पार्टियां गांवों में पांच सौ रुपये में अपने दलाल रखती थी अब इनकी कीमत दो हजार रुपये हो गई है। चुनाव के दौरान भाजपा-कांग्रेस की पकड़ी गये शराब के जखीरे इस बात को साबित करते हैं कि इन दोनों दलों ने हमारी चेतना को कुंद करने के इंतजाम कर दिये हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि जब ये लोग चुनाव में पैसे और शराब बांट रहे थे तब उक्रांद ने महिलाओं और युवाओं की शराबबंदी की मुहिम में शामिल होने का ऐलान किया। इसके लिये दस रुपये के स्टाॅप पेपर पर महिलाओं को लिखकर दिया कि जीतने या हारने पर वे उत्तराखंड को नशामुक्त और जंगली जानवरों से निजात दिलाने का आंदोलन चलायेंगे।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि उक्रांद सरकार बनाने के लिये किसी भी पार्टी को अपना समर्थन नहीं देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस दोनों के ही घोषणा पत्र मे राज्य की बेहतरी के लिये कोई दृष्टि नहीं है। वे इसे लूट का उपनिवेश बनाये रखना चाहते हैं। जल, जंगल, जमीन के सवालों से लेकर बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार, युवा, महिलाओं, राजधानी, परिसीमन, जिलों के निर्माण आदि के बारे में जिस तरह उक्रांद ने अपने दृष्टिपत्र और घोषणा पत्र में स्पष्ट किया है उसे भाजपा-कांग्रेस न तो छू सकती है और न ही उनकी राजनीतिक इच्छाशक्ति है। इसलिये हमने फैसला किया है कि यदि जनता ने हमें नीतियां बनाने लायक जनमत दिया तो हम दस साल में राज्य की तस्वीर बदल देंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सरकार को इन नीतियों को लागू करने के लिये मजबूर करेंगे।

उन्होंने इस बात पर अफसोस व्यक्त किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चुनावी भाषण में मुजफरनगर कांड के बारे में गलत कोड किया। उन्होंने पिथौरागढ़ मे दिये गये अपने भाषण में कहा कि मुजफरनगर कांड कराने वाली सपा के साथ कांग्रेस गलबहियां कर रही है। तथ्य यह है कि भाजपा-कांग्रेस और सपा तीनों इस कांड की दोषी हैं। जहां मुलायम सिंह यादव ने राज्य आंदोलन के दौरान मुजफरनगर, खटीमा और मसूरी गोली कांड कराये वहीं भाजपा के केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुजफरनगर कांड के मुख्य अभियुक्त अनन्त कुमार सिंह को अपना सचिव बनाकर लगातार बचाते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूडी के समय बुआ सिंह को राज्य का अतिथि घोषित कर उसका रेड कारपेट स्वागत किया गया। यह वही भाजपा है जिसने अंतरिम सरकार के समय परिसंपत्तियों, परिसीमन और विकल्पधारियों के सवालों को उत्तर प्रदेश के सामने गिरवी रख दिया। इतना ही नहींे राजधानी गैरसैंण के सवाल को सबसे पहले उलझाने और इस पर अलोकतंात्रिक तरीके से दीक्षित आयोग बनाने का काम भी भाजपा ने ही किया।

जहां तक कांग्रेस का सवाल है उनके मौजूदा मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने शासनकाल मे लगातार लोगों की भावनाओं से खेलते रहे हैं। वे यहां के मडुवा-झंगोरा की बात करते रहे और पहाड़ की जमीनें लगातार बिकती गई। इस चुनाव में उन्होंने कहा कि मैं मडुवा हूं, जितना कूटोगे उतना निखरूंगा। लेकिन उनसे पूछना चाहते हैं कि जब मडुवा से इतना प्यार था तो चुनाव लड़ने हरिद्वार और किच्छा जाने की जरूरत क्यों पड़ी। यह उनके डर को दिखाता है। हरीश रावत के लिये पहाड़ भावनाओं से खेलने का साधन तो हो सकता है लेकिन वे पहाड़ की बेहतरी के लिये न तो चिंतित हैं और न उनका यहां से कोई सरोकार है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें भरोसा है जनता हमारे पक्ष में जनादेश देगी और हम पिछली बार से बेहतर परिणाम देंगे।

Previous articleसाजिशन कराया गया भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा : भट्ट
Next articleजिला प्रशासन ने की यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे