बार एसोसिएशन के चुनाव 23 फरवरी को होंगे

0
562

देहरादून । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा है कि बार एसोसिएशन के चुनाव 23 फरवरी को आयोजित किये जायेंगे। इसी दिन परिणाम घोषित किये जायेगें। उनका कहना है कि चुनाव में 2771 मतदाता हिस्सा लेंगे।

यहां कचहरी स्थित बार एसोसिएशन की लाईब्रेरी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कंडवाल ने कहा है कि एसोसिएशन की मतदाता सूची में 2771 मतदाता हैं। कुछ भ्रामक प्रचार के कारण मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है और इस स्थिति को स्पष्ट किया जा रहा है। उनका कहना है कि यदि किसी सदस्य द्वारा एआईबीई निश्चित अवधि में परीक्षा पास नहीं की गई है तो वह मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेगा और वे सदस्य जिन्हें वैरीफिकेशन फार्म भरना था लेकिन उनके द्वारा वैरीफिकेशन फार्म नहीं भरा गया है वह सदस्य भी बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान नहीं कर पायेंगें।

उनका कहना है कि जिन सदस्यों ने एआईबीई परीक्षा पास कर ली है लेकिन उनका नाम उत्तराखंड बार कौंसिल द्वारा भेजी गई सूची में नहीं है, परीक्षा पास करने वाले अध्विक्ता भी मतदान में हिस्सा लेंगें। उनका कहना है कि वह सदस्य जिन्हें वैरीपिफकेशन पफार्म भरने की जरूरत नहीं थी इसके बाद भी उनका नाम उत्तराखंड बार कौंसिल द्वारा भेजी गई सूची में नहीं है तथा वह सदस्य मतदान करने की अर्हता रखता हो वह सदस्य मतदान में हिस्सा लेगा।

उनका कहना है कि जिन सदस्यों के द्वारा एआईबीई परीक्षा पास कर ली गई थी लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह सदस्य भी मतदान करेगा। उनका कहना है कि जिन अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है और वह मतदान करने की अर्हता रखता हो तो ऐसे सदस्य 21 फरवरी को तीन बजे दोपहर तक अपना आवेदन मय प्रमाण के साथ प्रधन व सचिव को दे दें जिससे वह मतदान में हिस्सा ले सके। इस ओर त्वरित गति से कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता है। पत्रकार वार्ता में बार एसोसिएशन के सचिव अनिल गांधी भी मौजूद रहे।

Previous articleदो दिवसीय देहरादून लिट्रेचर फैस्ट का समापन
Next articleउज्जैन, नासिक की तर्ज पर 13 अखाड़ों को जमीनें हों आबंटितः महंत नरेन्द्र गिरि
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे