बद्रीनाथ धाम में हेलीकाप्टर क्रेश ,इंजीनियर मरा

0
542

इंजीनियर के शरीर के हुए पांच टुकड़े 

बद्रीनाथ धाम  : शनिवार  प्रातः 7.15 am श्री बद्रीनाथजी  में टेक ऑफ करते समय मुंबई की केस्टर एवियेशन कंपनी के हेलीकाप्टर के संतुलन बिगड़ जाने से हेलीकाप्टर हेलीपैड से दोबारा टकरा गया । जिसमे सवार सभी 5 यात्री सकुशल हैं । पायलेट के कमर में हल्की चोट आई है वह कमरदर्द बता रही  हैं। हेलिकाप्टर के इंजीनियर विक्रम लम्बा निवासी  असम के हेलिकॉप्टर की पंखे की ब्लेड की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी है ।उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है ।

चीफ इंजीनियर विक्रम लांबा हेली गिरने पर सीधे बाहर उतरा और पंखे से कट गया। बताया जा रहा है चीफ इंजीनियर के शरीर के 4-5 टुकड़े हेलीपेड पर पड़े हैं। पायलट के सिर्फ घुटने और कमर में चोट आई है।

हादसे के दौरान कंपनी के इंजीनियर ने कूद मार दी। इससे ब्लेड की चपेट में आने से इंजीनियर विक्रम लांबा की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि हेलीकॉप्टर डिसबैलेंस होने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से हरिद्वार को भेज दिया गया है।

हवा का दबाव कम होने के कारण हुआ हादसा 
शन‌िवार को बदरीनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रेश में जहां एक इंजीन‌ियर की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पायलट भी गंभीर रूप से घायल हो गए। लेक‌िन इस हादसे की जो असली वजह सामने आयी है वह आपको भी चौंका देगी।
तीर्थयात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहा एक हेलीकॉप्टर हेलीपैड से करीब सौ मीटर ऊंची उड़ान भरने के बाद अनियंत्रित होकर जमीन से टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया।इसके ब्लेड से कटकर इंजीनियर मौत हो गई, जबकि दो पायलट और पांच तीर्थयात्री बाल-बाल बच गए। सभी तीर्थयात्रियों को पुलिस प्रशासन ने गंतव्य के रवाना किया। ये यात्री हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद हरिद्वार लौट रहे थे। 

शुक्रवार को केदारनाथ के दर्शन कर बड़ोदरा (गुजरात) के एक ही परिवार के पांच तीर्थयात्री केस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर से शाम को बदरीनाथ पहुंचे थे। शनिवार सुबह सवा सात बजे तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने के बाद डेढ़ किमी दूर हेलीपैड पहुंचे। 

इसकी जो वजह सामने आयी है वह हवा का दबाव कम होना। हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और जैसे ही हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के बाद सौ मीटर ऊपर उठा, हवा का दबाव कम होने के कारण वह जमीन पर तिरछा होकर गिर पड़ा।जब हेलीकॉप्टर के इंजन ने काम करना बंद कर दिया और पंखे रुक गए, तब मौके पर पुलिस टीम व स्थानीय लोग पहुंचे। हेलीकॉप्टर में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

तीर्थयात्रियों को वाहन से बदरीनाथ लाया गया और आधा घंटे बाद वाहन से हरिद्वार भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि उड़ान के लिए हवा का दबाव कम होने के कारण हेलीकॉप्टर हादसा हुआ। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। मृतक इंजीनियर के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी  चमोली ,व कोतवाल  बद्रीनाथ मय पुलिस बल , एस.डी .आर.एफ़.फायर टेंडर आदि के मौके परपहुँच गए थे। जिला प्रशासन सभी श्रद्धालु अब सड़कमार्ग से गंतव्य हेतु प्रस्थान कर रहे हैं।

वहीँ मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने कमिशनर गढ़वाल विनोद शर्मा को दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश दिए हैं,  कमिशनर गढ़वाल ने बताया कि एसडीएम जोशीमठ इसकी जाँच करेंगे । डीजीसीए को इस घटना की सूचना दी गयी है ।

हेलीकाप्टर के पायलेट संजय वसी पुत्र श्रीधर वसी निवासी 227/1 कस्बा पैठ ,पुणे ,महाराष्ट्र  उम्र -51 वर्ष , सह पायलेट* -अल्का शुक्ला नि.482 पटेल नगर कानपुर ऊ.प्र .सकुशल बताये गए हैं । एक जानकारी में बताया गया कि पायलेट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए दुर्घटना के दौरान हेलीकाप्टर व यात्रिओं को ज्यादा नुक्सान होने से बचाया ।.

*यात्री में *
1-जशोदाबेन पत्नी नवीन भाई पटेल
2-नवीन भाई पटेल पुत्र जस भाई
3-लीला बेन पत्नी हरीश भाई
4-हरीश भाई पुत्र बेचर भाई
5-रमेश भाई पुत्र अरविन्द भाई पटेल
सभी निवासीगण  बड़ोदरा , गुजरात