बेबीरानी मौर्य ने ली सातवें राज्यपाल की शपथ

0
660

देहरादून : उत्तराखंड के निवर्तमान राज्यपाल डॉ के. के. पाल के सूबे से विदा  होने के साथ ही  उत्तराखंड को बेबीरानी मौर्य के रूप में नई राज्यपाल मिल गईं हैं। मनोनीत राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने रविवार शाम को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा ने  पद एवं गोपनीयता दिलाई।

इस अवसर  पर उन्होंने कहा कि, हम सब मिलकर पीएम मोदी के एक नया भारत बनाने के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड पहले से ही स्कूली शिक्षा के लिए एक बेहतर स्थान रहा है। यहां चौतरफा विकास किया जाएगा और इसके लिए मैं संकल्पबद्ध हूं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, काबीना मंत्री प्रकाश पंत समेत कई मंत्री मौजूद रहे। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राजभवन में शाम पांच बजे आयोजित किया गया। राजभवन पहुंचने पर मुख्य सचिव और डीजीपी ने राज्यपाल का स्वागत किया। वहीं सेना जवानों ने भी उन्हें सलामी दी।

रविवार दोपहर नई राज्यपाल आगरा से स्टेट प्लेन से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरीं। यहां कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व उच्च अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। इसके बाद वह एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए रवाना हो गई।

दोपहर में मनोनीत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य देहरादून के लिए प्रस्थान किया। अपराह्न एक बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत आयुक्त गढ़वाल शैलेश बगोली और डीआइजी गढ़वाल अजय रौतेला ने किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये वह जीटीसी हेलीपैड पहुंचे, जहां उनकी अगवानी जिलाधिकारी व एसएसपी देहरादून ने किया।

शनिवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूरे कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में डीजीपी अनिल रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव गृह आनंद व‌र्द्धन, सचिव गोपन अमित नेगी, सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन, सचिव सूचना दिलीप जावलकर, आयुक्त गढ़वाल शैलेश बगोली व एडीजी अशोक कुमार मौजूद थे।

 

 

 

Previous articleलखवाड़ परियोजना के बाद अब सूबे की अन्य बंद जलविद्युत परियोजनाओं के बहुरेंगे दिन!
Next articleAuto Draft
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे