”वाई” श्रेणी की सुरक्षा पर अनिल बलूनी की ”ना”

0
595
  • सीएम को पत्र लिखकर ”वाई” श्रेणी सुरक्षा सुविधा निरस्त किये जाने की मांग 

नयी दिल्ली :  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख , राष्ट्रीय प्रवक्ता और हाल ही में राज्यसभा सांसद के रूप में निर्वाचित हुए अनिल बलूनी ने सरकार द्वारा उन्हें ”Y ” श्रेणी की सुरक्षा लेने से  इनकार कर  दिया। है। उन्होंने कहा कि उनके राजनैतिक कद और पद के अनुरूप राज्य सरकार ने वाई श्रेणी सुरक्षा प्रदान की है हालांकि उनके पास वाई श्रेणी का सुरक्षा दायरा पहले से ही है किंतु राज्य सरकार ने हाल ही में सभी माननीयों की सुरक्षा की समीक्षा की और उसे शॉर्टलिस्ट किया जिसमें 16 व्यक्तियों या व्यक्ति समूह को उनके जीवन के खतरों को देखते हुए सुरक्षा प्रदान की है ।

श्री बलूनी ने जानकारी मिलते ही कि उन्हें राज्य सरकार ने वाई श्रेणी सुरक्षा प्रदान की है तो उन्होंने तत्काल प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि यह सुविधा निरस्त की जाए और मुख्यमंत्री का आभार भी जताया कि उन्होंने उन्हें सुरक्षा की सूची में स्थान दिया किंतु उन्हें प्रतीत नहीं होता है कि अपने उत्तराखंड राज्य में भ्रमण के दौरान उन्हें एस्कॉर्ट और सुरक्षा चक्र की आवश्यकता है ऐसा करके अनिल बलूनी ने एक आदर्श मिशाल तो पेश की ही है साथ ही उन लोगों के सामने भी प्रश्न खड़ा किया है कि जो अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए निरंतर एड़ी चोटी एक लगाए हुए हैं निरंतर कई माध्यमों से मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाते हैं और सुरक्षा चक्र को अपनी प्रतिष्ठा का सिंबल मानते हैं।

ऐसे में बलूनी का यह कदम शेष माननीयों को आईना दिखाने के लिए काफी है कि इस छोटे से प्रांत में मितव्ययिता रहे और पूरे देश विदेश के श्रद्धालु और सैलानियों में यह संदेश जाए उत्तराखंड सुरक्षित है। निर्बाध होकर औऱ निर्भीक होकर कहीं भी भ्रमण कीजिए।

बलूनी के द्वारा तत्काल उठाये गये कदम को कितने लोग राज्य हित में मानते हैं और उसके अनुरूप राज्य सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा को विनम्रता से लौटाते हैं। सांसद निर्वाचित होते ही बलूनी ने अपने स्वागत में बैनर पोस्टर होल्डिंग और सम्मान समारोह आयोजन करने के लिए कार्यकर्ताओं से मना किया था।

  • गृह विभाग की समीक्षा के बाद 16 लोगों को वाई श्रेणी सुरक्षा !

देहरादून : राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की है अनेक व्यक्तियों के नाम काटे गए और मात्र 16 व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह ऐसा है जिन्हें ”Y” श्रेणी सुरक्षा प्रदान की गई है या बढ़ायी गयी है।

जिनके नाम हैं :-
महामहिम राज्यपाल 
मुख्यमंत्री 
मुख्यन्यायधीश
न्यायधीशगण
बाबा रामदेव
धर्मवीर शर्मा, रिटायर्ड जज
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद
समस्त पूर्व मुख्यमंत्री गण
योगी आदित्यनाथ के माता पिता
शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती
शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम
भोले जी महाराज
मंगला माता
अनिल बलूनी
अजय भट्ट
रामानंद हंस देवाचार्य