21 दिन बाद मिला पौड़ी की छात्रा का अलकनंदा में बहा शव

0
630

संगम के पास माई की मंडी के नीचे मंदाकिनी नदी में मिला शव 

विगत 13 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ कोटेश्वर मंदिर आई थी घूमने

सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से हुआ था हादसा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रुद्रप्रयाग । विगत दिनों पौड़ी से रुद्रप्रयाग आये नौ छात्र-छात्राओं के दल में एक छात्रा अलकनंदा नदी में बह गई, जिसके बाद से छात्रा लापता चल रही थी। परिजनों और पुलिस की टीम द्वारा छात्रा की काफी ढूंढ-खोज की गई, मगर कईं भी छात्रा का पता नहीं चल पाया। बृहस्पतिवार को एक शव अलकनंदा नदी के किनारे दिखाई दिया, जिसकी शिनाख्त आसना भण्डारी के रूप में की गई।

दरअसल, पिछले 13 जनवरी को पौड़ी से नौ छात्र-छात्राओं का दल अपने टयूशन अध्यापक के साथ कोटेश्वर मंदिर घूमने आया। कोटेश्वर में घूमने के बाद छात्र-छात्राओं का दल अलकनंदा नदी के तट पर पहुंचा। इस बीच छात्र-छात्राएं फोटो खिंचवाने लगे, लेकिन अचानक फोटो खिंचवाते समय कक्षा 12वीं की छात्रा आसना भण्डारी (18) पुत्री आलोक सिंह भंडारी निवासी निकट पुलिस लाइन गेट पौड़ी नदी में डूब गई। जिस स्थान पर छात्रा नदी में गिरी, वहां पर काफी गहरा था। कुछ दूरी पर छात्रा ने बचाव के लिये अपना हाथ भी पानी से बाहर निकाले, लेकिन फिर कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।

छात्रा के नदी में डूबने के बाद ढूंढ-खोज की गई, मगर छात्रा का कुछ सुराग नहीं लग पाया। बृहस्पतिवार को संगम के पास माई की मंडी के नीचे अलकनंदा नदी में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की रेस्क्यू टीम पहाड़ी रास्ते से होते हुए नदी किनारे पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। जिसके बाद शव की शिनाख्त आसना भंडारी के रूप में की गई। पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि छात्रा के अलकनंदा नदी में लापता होने के बाद से तलाश जारी रही। छात्रा की गुमशुदगी राजस्व क्षेत्र में दर्ज की गई थी। बताया कि 21 दिन बाद छात्रा का शव अलकनंदा नदी में मिला है और परिजनों को सूचना दी गई है।