पहाड़ों की शांत वादियों में जहर घोलता एक समुदाय !

0
711
  • कोटद्वार,सतपुली ,पौड़ी के बाद जहरीखाल तक पहुंचे हवस के शिकारी 
  • विश्व हिन्दू परिषद् सहित क्षेत्रीय जनता में उबाल 

कोटद्वार : आखिर शांत कही  जाने वाली उत्तराखंड की वादियों की आबोहवा में ये कौन जहर घोल रहा है यह बात आज हर उत्तराखंडी सोचने को मजबूर हो गया है। पहले सतपुली की फ़िज़ा ख़राब की गयी उसके बाद पौड़ी और फिर कोटद्वार और अब शांत जहरीखाल को जलाने की कोशिश। बात बहुत  हैरत में डालने वाली है कहीं शिक्षा के मंदिर के गुरुजन तो कहीं छोटे-मोटे काम करने और रोज़ी रोटी की तलाश में उत्तराखंड आये एक ही समुदाय के लोग इस शांत पहाड़ के नौनिहालों  को अपनी हवस का  शिकार बनाते नज़र आ रहे हैं। 

उत्तराखंड का पौड़ी जिला जहाँ सदियों से हिन्दू और मुसलमान माला के एक सूत्र की तरह रह रहे थे कि आखिर अचानक यह क्या हो गया कि बाहर से आये चंद बहशी लोगों के आने की बाद परस्पर विश्वास की यह माला टूटने के कगार पर पहुँच चुकी है।  लगातार हो रहे  घटनाक्रम के तहत जहाँ दो अक्टूबर को पौड़ी में 4 बर्षीय बालिका से बलात्कार, तीन अक्टूबर कोटद्वार में चार बर्षीय बेटी से दुष्कर्म का प्रयास और पांच अक्टूबर जयहरीखाल के  इंटर कालेज की छात्रा से 19 सितम्बर को छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब पौड़ी जनपद के अंतर्गत लैंसडौन के जयहरीखाल राजकीय इंटर कालेज में तैनात अध्यापक अफजल महबूब खान द्वारा 12 वीं कक्षा में पढने वाली नाबालिग छात्रा से 19 सितम्बर को अश्लील हरकत कर छेडखानी करने की घटना के बाद थाना लैंसडौन में युवती के परिजनों द्वारा की गयी रिपोर्ट के बाद शांत आबोहवा एक बार फिर गर्म हो गयी । थाने में दर्ज रिपोर्ट में नाबालिग छात्रा द्वारा अध्यापक का विरोध करने पर अध्यापक द्वारा उसे डराया धमकाया गया। इसकी सूचना छात्रा द्वारा घर पहुंचकर अपने परिजनों को दी गयी। जिससे पर परिजनों द्वारा कालेज प्रसाशन से वार्ता की गयी लेकिन कार्यवाही कोई कार्रवाही नहीं की गयी इसके बाद परिजन भड़क उठे।

घटना पर परिजनों व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने  लैन्सडाउन थाने में पहुंचकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ धारा 354, 342, 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया। इसकी भनक लगते ही आरोपी अध्यापक फरार हो गया और स्कूल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अवकाश काश पर चला गया। इस घटना से क्षेत्र की जनता आक्रोश में है।

वहीँ मजबूरन अब इलाके के लोगों ने और हिन्दू संगठनों ने अपील की है कि  वे अब बाहर से आये एक समुदाय के लोगों को अपने घर और दुकान किराये पर नहीं देंगे आगे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। वहीँ मामले के सामने  जाने के बाद विश्व हिन्दू परिषद् कोटद्वार के आवाहन पर कोटद्वार में जमकर प्रदर्शन किया गया जिसमें दुर्गावाहिनी की गढ़वाल सम्भाग की संयोजिका भावना शर्मा व योगी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भंडारी, ग्राम प्रधान मानपुर किरण काला आदि ने कोटद्वार,सतपुली, पौड़ी और जहरीखाल में हुई घटना के विरोध में एसडीएम का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपने वालों में विश्व हिन्दू परिषद्, दुर्गावाहिनी, बजरंग दल व योगी से के अनेकोनेक कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यकारी अध्यक्ष संदीप डबराल, विभाग मंत्री मनमोहन जुयाल धर्म प्रसारण मंत्री संजय थपलियाल जिला संयोजक दुर्गेश ममगाई और ममता जोशी तिवारी सुमित सिंघल, अभिषेक जैन, राहुल रानू अग्रवाल जिला सह संयोजक बजरंग दल इत्यादि शामिल थे।