पौड़ी और नैनीताल में हुए सड़क दुर्घटनाओं में 8 की मौत 9 घायल

0
628

पौड़ी जा रही मैक्स खाई में गिरी, सात की मौत 
देहरादून । मोटरमार्ग पर बुलेरो वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि छह घायल हो गए। मृतकों में मां-बेटी समेत पांच पुरुष हैं। सूचना पर पहुंची पौड़ी पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर रस्सों के सहारे घायलों को खाई से निकालकर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सवा ग्यारह बजे एक बुलेरो वाहन देहरादून से पौड़ी जा रहा था। देवप्रयाग से 15 किमी आगे पौड़ी की ओर कुंडाधार के पास वाहन अचानक अनियंत्रत होकर करीब एक किलोमीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात घायल हो गए।

घटना की सूचना पर एसएसपी पौड़ी मुख्तार मोहसिन, सीओ धन सिंह तोमर, एडीएम रामजी शरण, प्रभारी थानाध्यक्ष देवप्रयाग बहाबाजार सोबत सिंह पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रस्सों के सहारे खाई में उतकर घायल और मृतकों को सडक़ तक पहुंचाया। सभी घायलों को पहले सीएचसी बागी में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान 11 वर्षीय बच्ची सुमन ने दम तोड़ दिया। शेष सभी घायलों की गंभीर हालत को देखते मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया। मृतकों के शव पीएम के जिला जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिए हैं।

मृतकों के नाम- हीमा देवी (30) पत्नी पदम सिंह, सुमन (11) पुत्री पदम सिंह निवासी स्योंली मल्ली पौड़ी, सीमा (28) पत्नी रमेश निवासी ग्राम झुनोली पट्टी बचणस्यूं रुद्रप्रयाग, दलवीर सिंह (40) पुत्र छोटा सिंह निवासी टिलाकांडा पट्टी बचणस्यूं, सरदार सिंह (40) पुत्र थेप सिंह निवासी घायलों के नाम- पदम सिंह (32) पुत्र उदय सिंह, सुजल सिंह (8) पुत्र पदम सिंह, संजना (3) पुत्री पदम सिंह निवासी स्योंली मल्ली पौड़ी, चांदनी (5) पुत्री रमेश सिंह, सलोनी (8 माह) पुत्री रमेश सिंह ग्राम झुनोली पट्टी बचणस्यूं, अनुप (34) पुत्र जयप्रकाश निवासी चंद्रबनी चोला थाना पटेलनगर देहरादून।

वहीं शनिवार देर रात नैनीताल से रुद्रपुर लौट रही इनोवा UK06 Y- 5556 बलदियाखांन के पास करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा‌ गिरी। हादसे में रुद्रपुर के कारोबारी के बेटे वीरपान की मौत हो गई। जबकि कशिश खेड़ा और वैभव ग्रोवर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर नैनीताल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्‍क्यू कार्य किया गया। घायलों को 108 से हल्‍द्वानी भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में ज्योलीकोट बेलुआखान के पास शनिवार देर रात इनोवा कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार रात रुद्रपुर निवासी तीन युवक इनोवा कार से नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर बेलुआखान में रात करीब एक बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में आवास विकास रुद्रपुर निवासी बीरपाल (22) पुत्र राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि भुरारानी रुद्रपुर निवासी कशिश खैरा पुत्र रामसिंह तथा वैभव गुरुवार पुत्र राकेश गुरुवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी मनवार सिंह तथा तल्लीताल थाने से एसआई राजेंद्र सिंह नेगी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को एसटीएच हल्द्वानी भेजा। रूद्रपुर निवासी सरदार सुरेन्द्र सिंह ग्रोवर के छोटे भाई राणा ग्रोवर के 22 वर्षीय बड़े बेटे बीरपाल सिंह ने राष्टीय स्तर पर क्रिकेट में पहचान बनाई थी। युव क्रिकेटर की मौत से घर के साथ ही शहर में शोक का माहौल है।

Previous articleभारतीय टीम का पाकिस्तान को हराने का सपना अधूरा
Next articleयुवती ने लगाया घर में घुसकर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे