अज्ञात बीमारी के चलते एक साल में 15 ग्रामीणों की मौत

0
578
  • दहशत के साये में जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण  
  • जिला प्रशासन से की बीमारी के परीक्षण की मांग

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

उत्तरकाशी :यमनोत्री धाम के पास स्थित  गीठ पट्टी के राना क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से ग्रामीण अकाल मृत्यु के मुंह में समा रहे हैं। ग्रामीणों की हो रही अकाल मृत्यु से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। गीठ क्षेत्र में बीते एक साल के भीतर अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 15 लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है।

अब तक 15 लोगों की मौत के बाद इस इलाके के लोग अज्ञात बीमारी को रोकने के लिए ग्रामीण प्रशासन से लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की मांग कर रहे हैं। उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत गीठ पट्टी के राना क्षेत्र में बीते एक साल से अज्ञात बीमारी से ग्रामीण परेशान हैं। यहां अक्तूबर 2017 में राना गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (48 वर्ष), अक्तूबर 2017 में ही रानाचट्टी निवासी लखम सिंह (55 वर्ष) की अचानक अकाल मृत्यु हुई।

जिसके बाद अब तक एक साल के भीतर 15 लोग अज्ञात बीमारी का शिकार हुए हैं, जो औसतन हर माह एक व्यक्ति की अज्ञात बीमारी से अकाल मृत्यु है। ग्रामीण भी समझ नहीं पा रहे हैं कि ये आखिर ऐसी कौनसी बीमारी है, जिससे लोगों की मौत हो रही है।  गीठ पट्टी के राना गांव निवासी लोकेश चौहान का कहना है कि बीते एक साल के अंदर आस-पास के गांव में अज्ञात बीमारी के कारण कम उम्र में ही 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लोगों की इस तरह मौत से क्षेत्र के लोगों में दहशत है।

गीठ क्षेत्र के राना गांव निवासी समाजसेवी लोकेश चौहान सहित ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन दे कर गीठ क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से हो रही लोगों की मौत के बारे में अवगत कराया। साथ ही मांग की है कि गांव में इस अज्ञात बीमारी का परीक्षण कराया जाय। जिससे समय रहते बीमारी का उपचार हो सके और लोग अकाल मृत्यु का शिकार न बन सकें। उन्होंने मांग की है कि रानाचट्टी में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाय।

वहीं सीएमओ उत्तरकाशी डॉ. विनोद नौटियाल का कहना है कि उन्हें किसी अज्ञात बीमारी से 15 लोगों की मौत होने का मामला संज्ञान में नहीं है। यदि इस प्रकार का मामला संज्ञान में आया है तो डिप्टी सीएमओ की अध्यक्षता में ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तत्काल जांच टीम भेजी जायेगी। 

Previous articleस्टिंग मामला : सामने आया सनसनीखेज ऑडियो,यहां सुनिए……
Next articleगामा को मिली ऑक्सीजन, कांग्रेस के मंसूबों पर फिरा पानी
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे