केदारनाथ में एक दिन में 11650 श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

0
644

गुप्तकाशी : चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। यही कारण है क‌ि द‌िन प्रत‌िद‌िन तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कपाट खुलने के 25वें दिन में केदारनाथ धाम में 209398 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके गौरतलब हो क‌ि जून 2013 की आपदा के बाद यह पहला मौका है, जब इतने दिनों में दो लाख से अधिक शिव भक्त धाम पहुंचे हैं।

बृहस्पतिवार को 11650 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। यात्रा को लेकर इस बार खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इस बार 3 मई कपाट खुलने के 14 दिन में एक लाख यात्री पहुंच गए, जिस गति से यात्री पहुंच रहे हैं।उससे अगले 20 दिनों में यह संख्या दोगुनी पहुंचने की उम्मीद है। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।